23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ट्रक आमने-सामने टकराये एक की मौत, चार घायल – चार घंटा तक रहा एनएच 57 जाम

तीन ट्रक आमने-सामने टकराये एक की मौत, चार घायल – चार घंटा तक रहा एनएच 57 जाम खबर रिपीट है—–फोटो:-6-दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के बीच फंसा चालक प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर के गढ़िया गांव के समीप गुरुवार को तीन ट्रक के आमने सामने टक्कर में जहां ट्रकों के पड़खच्चे उड़ गये. वहीं एक चालक का […]

तीन ट्रक आमने-सामने टकराये एक की मौत, चार घायल – चार घंटा तक रहा एनएच 57 जाम खबर रिपीट है—–फोटो:-6-दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के बीच फंसा चालक प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर के गढ़िया गांव के समीप गुरुवार को तीन ट्रक के आमने सामने टक्कर में जहां ट्रकों के पड़खच्चे उड़ गये. वहीं एक चालक का मौत घटनास्थल पर ही हो गया. चार चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों वाहनों का टक्कर इतना जबरदस्त था की लगभग तीन घंटों तक ग्रामीणों व प्रशासन के मशक्कत के बाद एक घायल को बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा. वहीं फंसे शव को भी बाहर निकाला गया. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह अधिक कुहासा के कारण गाड़ी संख्या यूपी 6 एच- 6588 के चालक गलत साइड पर फारबिसगंज की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था कि गढ़िया गांव के समीप फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर जा रही ट्रक संख्या यूपी 21 एच- 3535 के आमने-सामने टक्कर मार दी. वहीं इसके पीछे चल रही ट्रक संख्या यूपी 22 टी-4183 ने भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में टक्कर मारी जिसमें एक व्यक्ति का मौत घटनास्थल पर ही हो गया वहीं चार चालक सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहनों में फंसे घायलों में तीन को बाहर निकाल कर इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया. वहीं तीन घंटे बाद काफी मशक्कत से निकाले गये घायल को गंभीर अवस्था में फारबिसगंज के अस्पताल भरती कराया. मृतक का पहचान 40 वर्षीय आलम डेंगापुर मुरादाबाद यूपी के रुप में की गयी थी जो ट्रक संख्या यूपी 21 एच-3535 के चालक बताया जा रहा है जो असम से बांस लोड कर यूपी जा रहा था. वहीं घायलों का पहचान यूपी निवासी सोहेल पिता अमीम सह चालक, तसद्दीक, पिता खलील अहमद सिस्सगढ़ जिला बरेली यूपी, जाहिद हुसैन यूपी, मेराज अहमद पिता सरजुद्दीन अहमदपुर यूपी गाजीपुर शामिल है. घटना के बाद लगभग चार घंटा तक एनएच 57 जाम हो गया और दोनों ओर चार किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगा रहा. इधर जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए अवरुद्ध सड़क को एक साइड से वाहनों को पास कराया. वहीं घटना से बाद से ही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों का भीड़ लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें