23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कथित फरजी क्लिनिक सील

सीएस व एसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण संबंधित चिकित्सकों की डिग्री होगी जांच जांच दल के पहुंचने से पहले चिकित्सक ने छोड़ा क्लिनिक रानीगंज : मुख्यालय में कथित फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध बुधवार को सीएस व एसीएमओ ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान अलग-अलग जगहों पर दो कथित फर्जी चिकित्सक के […]

सीएस व एसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

संबंधित चिकित्सकों की डिग्री होगी जांच
जांच दल के पहुंचने से पहले चिकित्सक ने छोड़ा क्लिनिक
रानीगंज : मुख्यालय में कथित फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध बुधवार को सीएस व एसीएमओ ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान अलग-अलग जगहों पर दो कथित फर्जी चिकित्सक के क्लिनिक व एक दवाई दुकान को सील किया गया है. संबंधित क्लिनिक से चिकित्सकीय उपकरण जब्त किया गया है.
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सिंह व सीएस एन के ओझा के संयुक्त जांच अभियान से कथित फर्जी चिकित्सक व बिना अनुज्ञप्ति के संचालित दवाई दुकानों में ताला लटक गया. जांच दल द्वारा मुख्यालय स्थित डॉ पीके मंडल, एमबीबीएस, एएमसीएच, एफआईएएमएस, जेनरल फिजीसियन एंड चाइल्ड हेल्थ बेचनी देवी हेल्थ केयर सेंटर रानीगंज व डॉ आर एन भारती एबीबीएस, एमएस भारती सेवा सदन नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया.
जांच दल के पहुंचने से पहले ही संबंधित चिकित्सक क्लिनिक से फरार हो गये. भारती सेवा सदन नर्सिंग होम में ठेकपुरा निवासी संजय सिंह की पत्नी रूना देवी का शल्य क्रिया किया गया था. जांच दल द्वारा नर्सिंग होम व सटे हुए दवा दुकान को सील कर दिया गया है. इसकी चाबी रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक के पास सुरक्षित रखा गया है.
वहीं सील किये गये क्लिनिक से जब्त किये गये उपकरण को स्थानीय थाना में रखा गया है. मौके पर चिकित्सकीय जांच अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला फर्जी प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि सील किये गये क्लिनिक के चिकित्सक की डिग्री जांच की जायेगी. फर्जी पाये जाने की स्थिति में संबंधित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें