विवादों से रहा है कोचिंग संचालक का रिश्ता प्रतिनिधि, किशनगंजकेस स्टडी -1बुधवार को कोचिंग संस्थान में हुई मारपीट व तोड़-फोड़ की घटना के पीछे वास्तविक कारण और क्या है. इसका खुलासा पुलिस अनुसंधान के बाद ही हो पायेगा. ध्यातव्य है कि शहर के पश्चिमपाली चौक स्थित एनआइआइटीजी एकेडमी कोचिंग सेंटर के संचालक नदीम उस्मानी का विवादों से चोली दामन का संबंध रहा है. 24.06.15 को उनके अपहण की प्राथमिकी उनकी पत्नी ने दर्ज करायी थी जो पूरी नाटकीयता के साथ झूठा निकला. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि लगभग साढ़े 9 बजे बंदूक की नोक पर कोचिंग के पास से कुछ लोगों ने उनके पति का अपहरण कर लिया है.अपहरण के इस मामले की जानकारी मिलते ही किशनगंज पुलिस हरकत में आ गयी. अचानक ही देर रात अपहृत कोचिंग संचालक डा उस्मानी स्वयं घर लौट आये. संचालक श्री उस्मानी ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं ही सिलीगुड़ी गये थे. उनकी पत्नी को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. केस स्टडी 2छात्रा ने करायी थी कोचिंग संचालक के खिलाफ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्जकिशनगंज. दूसरे मामले में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर छात्रा के शारीरिक शोषण करने के मामले में शनिवार 24.7. 15 को पीड़ित युवती की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय महिला थाना में एनआइआइटीजी एकेडमी के संचालक डा नदीम उस्मानी के खिलाफ भादवि की धारा 341, 342, 354, 354ए, 354बी, 500, 506, 509, 417, 376/ 511 के तहत कांड संख्या 43/15 स्थानीय महिला थाने में दर्ज की गयी थी.
विवादों से रहा है कोचिंग संचालक का रश्तिा
विवादों से रहा है कोचिंग संचालक का रिश्ता प्रतिनिधि, किशनगंजकेस स्टडी -1बुधवार को कोचिंग संस्थान में हुई मारपीट व तोड़-फोड़ की घटना के पीछे वास्तविक कारण और क्या है. इसका खुलासा पुलिस अनुसंधान के बाद ही हो पायेगा. ध्यातव्य है कि शहर के पश्चिमपाली चौक स्थित एनआइआइटीजी एकेडमी कोचिंग सेंटर के संचालक नदीम उस्मानी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement