पेट्रोल पंप डकैती का अब तक उद्भेदन नहींपुलिस अंधेरे में भांज रही है लाठी प्रतिनिधि, अररियासोमवार की शाम एनएच 57 किनारे स्थित डॉली फ्यूल सेंटर डकैती मामले में 48 घंटा गुजर जाने के बाद भी पुलिस न तो मामले का उद्भेदन कर पायी है और न ही एक भी अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर पायी है. हालांकि पुलिस मामले के उद्भेदन को ले लगातार छापामारी करने में जुटी बतायी जाती है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि गिरोह को चिह्नित कर लिया गया है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्त में लेने लगातार काम कर रही है. उम्मीद किया जाना चाहिए कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताना लाजिमी होगा कि पेट्रोल पंप से हथियारों के जोर पर आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने 95 हजार नगद दो मोबाइल मोबिल कार्टून का लूट किया था. फ्यूल सेंटर के मैनेजर ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बहरहाल, पुलिस जो भी दावा करे. आम-अवाम का कहना है कि पुलिस मानो अंधेरे में लाठी भांज रही है.
पेट्रोल पंप डकैती का अब तक उद्भेदन नहीं
पेट्रोल पंप डकैती का अब तक उद्भेदन नहींपुलिस अंधेरे में भांज रही है लाठी प्रतिनिधि, अररियासोमवार की शाम एनएच 57 किनारे स्थित डॉली फ्यूल सेंटर डकैती मामले में 48 घंटा गुजर जाने के बाद भी पुलिस न तो मामले का उद्भेदन कर पायी है और न ही एक भी अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर पायी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement