21 सालों की जद्दोजहद का नतीजा है जिला का 26वां स्थापना दिवस14 जनवरी 1990 को सरकार ने दिया था जिले का दर्जा1969 में उठी थी जिले का दर्जा देने की मांगहुआ था जिला संघर्ष समिति का गठनजिले वासियों ने 21 वर्षों तक किया था आंदोलनप्रतिनिधि, अररियापूर्व के कई सालों की तरह इस बार भी जिला स्थापना दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन प्रशासन ने किया है. तीन दिवसीय आयोजन को लेकर स्कूली बच्चों से लेकर आम अवाम में भी उत्साह है. इससे भी इनकार की गुंजाइश नहीं कि जिला बनने से लेकर अब तक जिले के हर क्षेत्र में कुछ न कुछ विकास हुआ है. लोगों का ये उत्साह वाजिब भी है. लेकिन ये बात भी याद रखनी जरूरी है कि जिले का दर्जा यूं ही नहीं मिल गया था, बल्कि इसके लिए लगभग 21 सालों तक जिले वासियों ने आंदोलन किया था. 1969 से लेकर 1990 तक चले जिला बनाओ संघर्ष की खास बात ये थी कि इस मांग को लेकर बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों, किसानों, मीडिया कर्मियों से लेकर आम अवाम एकजुट थे. यही नहीं बल्कि दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता भी एक मंच पर आ गये थे. जानकारी के मुताबिक आंदोलन के लिए लोगों ने बैठक कर जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया था. बताया जाता है जिस उच्च विद्यालय परिसर में जिले का 26वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, उसी विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में अररिया नगर पालिका के तत्कालीन चेयरमैन अधिवक्ता हंसराज प्रसाद को जिला संयोजक चुना गया था. प्रखंड स्तरों पर भी संयोजक बनाये गये थे. संघर्ष के इतिहास को याद करते हुए हंसराज प्रसाद बताते हैं कि प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तर तक आंदोलन शुरू किया गया. मशाल जुलूस, धरना-प्रदर्शन से लेकर ट्रेन परिचालन ठप करने तक सब कुछ होता रहा. जेल भरो अभियान भी चला. लोगों को फौजदारी मुकदमा तक झेलना पड़ा. साथ ही सरकार तक अपनी मांगें भी पहुंचायी जाती रहीं. राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय, केदार पांडे, अब्दुल गफूर व डा जगन्नाथ मिश्रा से जिला वासी बार-बार पटना जाकर मिलते रहे. जिले वासियों का आंदोलन आखिरकार रंग लाया. नतीजे में अररिया को जिला का दर्जा देते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्रा ने 14 जनवरी 1990 को अररिया पहुंच कर इसका उद्घाटन किया.श्री प्रसाद ने बताया कि जिले का दर्जा दिलाने में लोगों के योगदान को इतिहास कभी भुला नहीं सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डुमर लाल बैठा, पूर्व मंत्री सरयू मिश्रा, सत्य नारायण यादव,पूर्व सांसद हलीमुद्दीन अहमद, पूर्व विधायक रामेश्वर यादव, मो यासीन, डा आजम व बुंदेल पासवान अब इस दुनियां में नहीं हैं, लेकिन उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने बताया कि साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु, अधिवक्ता अनिल बोस, वसीकुर्रहमान व रुद्रानंद मंडल के साथ-साथ घासी राम तपाड़िया, लालचंद सहनी व पंडित रामाधार द्विवेदी के योगदान को भी इतिहास हमेशा याद रखेगा. बताया गया कि जिला बनाने में अररिया के वर्तमान सांसद तसलीमुद्दीन, अधिवक्ता लक्षमी नारायण यादव, अधिवक्ता मो ताहा आदि के अलावा वीरेंद्र नाथ शरण, गौरी शंकर यादव, डा नवल किशोर दास सहित सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने अपना योगदान दिया था. इतिहास1969 से 1990 तक चला था आंदोलनसमस्त जिले वासियों की थी भागीदारीजिले से हजारों की संख्या में भेजे गये थे मांग पत्रचला था जेल भरो अभियानहुआ था चक्का जाम, भूख हड़ताल, प्रदर्शन व घेरावनिबंधन कार्यालय: तैयार हो रहा है एमवीआर,15 दिनों के भीतर दें आपत्तिप्रतिनिधि, अररियाशहरी क्षेत्र के बास पास के गांव जमीनों की रजिस्ट्री के लिए एक फरवरी 2016 से नया न्यूनतम मूल्य लागू हो जायेगा. इसके लिए जिला मूल्यांकन समिति ने एमवीआर यानी न्यूनतम मूल्य मार्गदर्शक पंजी की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसी जानकारी जिला अवर निबंधक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नगर परिषद व नगर पंचायत से सटे गांव की सभी श्रेणी की भूमि के लिए एमवीआर तैयार हो रहा है. इसे एक फरवरी से लागू होना है. कहा गया है कि इस संबंध में सुझाव व आपत्ति 15 दिनों के भीतर जिला अवर निबंधक कार्यालय में दिये जा सकते हैं.
21 सालों की जद्दोजहद का नतीजा है जिला का 26वां स्थापना दिवस
21 सालों की जद्दोजहद का नतीजा है जिला का 26वां स्थापना दिवस14 जनवरी 1990 को सरकार ने दिया था जिले का दर्जा1969 में उठी थी जिले का दर्जा देने की मांगहुआ था जिला संघर्ष समिति का गठनजिले वासियों ने 21 वर्षों तक किया था आंदोलनप्रतिनिधि, अररियापूर्व के कई सालों की तरह इस बार भी जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement