अररिया : आपराधिक घटनाओं में इजाफा से आम-अवाम परेशान हो उठा है. शहर हो या ग्रामीण इलाका चोरी की घटनाओं पर विराम ही नहीं लग पा रहा है. अन्य जगहों से इतर जिला मुख्यालय व आसपास आपराधिक घटनाओं को ले लोग चिह्नित होने लगे हैं कि आखिर इस पर विराम कैसे व कब तक लग पायेगा. पुलिस प्रशासन का तकिया कलाम कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. बहुत जल्द उद्भेदन हो जायेगा.
इन बातों से लोगों का यकीन टूटने लगा है. जरा गौर कीजिए जिला मुख्यालय के पास इलाके में शुमार हनुमान मंदिर में तीन लाख के जेवर की चोरी रविवार की रात हुई. हनुमंतनगर निवासी त्रिलोक नाथ झा के बंद पड़े घर से जेवर व गहनों की चोरी हुई. बीते शनिवार की देर शाम कुसियारगांव के एक शराब दुकान में हथियार के जोर पर लूट की घटना को अंजाम दिया.
मंगलवार की शाम एनएच किनारे डॉली फ्यूल सेंटर में ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला कर 95 हजार नगदी, मोबाइल के साथ तीन कार्टून सर्वो कंपनी का मोबिल लेकर अपराधी बेखौफ चलता बना.