तीन दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह आज से14 जनवरी को विशेष आकर्षणहोंगी खेल कूद प्रतियोगिताएं, पुस्तक व व्यंजन मेला भीसांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रहेगी धूम, अमर आनंद की आवाज का जादू भीशायर व कवि सुनायेंगे चुनिंदा कलामफोटो-3-आयोजन स्थली पर चल रही तैयारी.प्रतिनिधि, अररियाजिला का 26वां स्थापना दिवस 14 जनवरी को मनाया जाना है. इस उपलक्ष्य में जिला प्रशासन ने तीन दिवसीय समारोह का खाका तैयार किया है. समारोह मंगलवार से शुरू होगा. मुख्य आकर्षण 14 जनवरी को होगा. इस दौरान तीन दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी, तो पुस्तक मेला सहित तरह-तरह के स्टॉल भी चलते रहेंगे. साथ ही जिला के इतिहास पर जिला नाम के नाम से प्रदर्शनी भी लगेगी.बीते दिनों कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक व जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक समारोह के पहले दिन अररिया उच्च विद्यालय परिसर में पुस्तक मेला, व्यंजन मेला व जिले के धरोहर व विरासत पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. ये सभी स्टॉल 14 जनवरी तक लगे रहेंगे.दूसरे दिन 13 जनवरी को जहां फारबिसगंज में फुटबॉल का सेमी फाइनल मैच होगा. वहीं संध्या पांच बजे से सात बजे तक उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चे व स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम का जलवा बिखेरेंगे, जबकि शाम सात बजे के बाद आयोजित मुशायरा में स्थानीय कवि व शायर अपना चुनिंदा कलाम सुनायेंगे. जबकि 13 जनवरी को ही दिन में उच्च विद्यालय परिसर में ही रंगोली, मेहंदी, धीमी साईिकल रेस, दौड व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होता रहेगा. समारोह के अंतिम दिन जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आठ बजे जीरोमाइल से शुरू होने वाले मैराथन दौड़ से होगी. इसके बाद 11 बजे जहां नेता जी सुभाष स्टेडियम में फुटबॉल मैच का फाइनल मैच होगा. इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन मैच होगा.14 जनवरी को शाम के कार्यक्रम की शुरुआत आतिशबाजी से होगी. इसके बाद दो घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. फिर चर्चित कलाकार अमर आनंद अपनी आवाज का जादू जगायेंगे. समारोह-तिथि®कार्यक्रम12 जनवरी 2016®पुस्तक मेला, प्रदर्शनी, व्यंजन मेला13 जनवरी 2016®फारबिसगंज में फुटबॉल मैच, रंगोली, मेहंदी, धीमी साइकिल रेस, दौड़ व म्यूजिकल चेयर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन सह मुशायरा 14 जनवरी 2016 मैराथन रेस, अररिया में फुटबॉल मैच व बैडमिंटन, आतिशबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अमर आनंद की प्रस्तुतिजिला के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथिअररिया. जिला स्थापना दिवस पर 14 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के काबीना मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव होंगे. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि द्वारा ही 14 जनवरी की शाम को कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा.जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जहां प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार व पुलिस उप महानिरीक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. सांसद मो तसलीमुद्दीन के अलावा जिले के सभी विधायक, तीनों विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष, दोनों नगर परिषद की मुख्य पार्षद व नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कार्यक्रम की सम्मानित अतिथि हैं.
BREAKING NEWS
तीन दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह आज से
तीन दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह आज से14 जनवरी को विशेष आकर्षणहोंगी खेल कूद प्रतियोगिताएं, पुस्तक व व्यंजन मेला भीसांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रहेगी धूम, अमर आनंद की आवाज का जादू भीशायर व कवि सुनायेंगे चुनिंदा कलामफोटो-3-आयोजन स्थली पर चल रही तैयारी.प्रतिनिधि, अररियाजिला का 26वां स्थापना दिवस 14 जनवरी को मनाया जाना है. इस उपलक्ष्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement