36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्म-ए-अदब लाइब्रेरी किशनगंज की धरोहर : मुजाहिद

वज्म-ए-अदब लाइब्रेरी किशनगंज की धरोहर : मुजाहिद फोटो 10 केएसएन 10,11समारोह को संबोधित करते मतिउर रहमान व विधायकगण व उपस्थित बुद्धिजीवीप्रतिनिधि किशनगंजजिले के विधायकों के सम्मान में स्थानीय चूड़ीपट्टी स्थित बज्मे अदब उर्दू लाइब्रेरी में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोचाधामन के विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा […]

वज्म-ए-अदब लाइब्रेरी किशनगंज की धरोहर : मुजाहिद फोटो 10 केएसएन 10,11समारोह को संबोधित करते मतिउर रहमान व विधायकगण व उपस्थित बुद्धिजीवीप्रतिनिधि किशनगंजजिले के विधायकों के सम्मान में स्थानीय चूड़ीपट्टी स्थित बज्मे अदब उर्दू लाइब्रेरी में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोचाधामन के विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि वज्मे अदब लाइब्रेरी का अपना एक इतिहास रहा है. कई नामचीन हस्तियां इससे जुड़ी रही है. हमें इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इसे और समृद्ध बनाने की दिशा में जो भी आवश्यक कदम हो उठाना पड़ेगा. यह किशनगंज की विरासत है और इसे संभाल कर रखना हम सबों की जिम्मेवारी है. ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम ने कहा कि लाइब्रेरी समाज के लिए काफी उपयोगी है. इससे ज्ञान का प्रसार होता है. किशनगंज विधायक डाॅ जावेद आजाद ने कहा कि वर्ष 1934 में वज्म-ए-अदब लाइब्रेरी की स्थापना बुजुर्गों ने बड़ी उम्मीद से की थी और इस लाइब्रेरी ने अपनी उपादेयता साबित भी की है. स्थानीय लोगों को इससे काफी लाभ पहुंचा है. खासकर वैसे युवा जो महंगी किताबें खरीद नहीं पाते हैं व लाइब्रेरी में अध्ययन कर अपनी आवश्यकता पूर कर लेते हैं. हमें इस लाइब्रेरी को अधिक से अधिक बेहतर बनाना है. समारोह को जाहिदुर रहामन, मतिउर रहमान, उस्मान गनी, वार्ड पार्षद मनीष जलान, कलीमुद्दीन, तलत आरा, महजरूल हसन आदि ने कहा कि सभी लोगों को उर्दू लाइब्रेरी से जुड़ने की आवश्यकता है. इस धरोहर को बचाने के लिए हम सबों को आगे आना होगा. इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा और अधिक से अधिक लोगों को लाइब्रेरी से जोड़ना होगा.वहीं समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद शहाबुद्दीन खान ने की. जबकि मंच संचालन उस्मान गनी ने किया. समारोह का आगाज तिलात-ए-पाक से शुरू हुआ. इसके बाद लाइन उर्दू मिड‍ल स्कूल की छात्रा ने स्वागत गान गाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें