दिन भर छाये घने कोहरे से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त कोहरे के कारण आयी तापमान में गिरावट, बढ़ी लोगों की परेशानी फोटो:3-धुंध के कारण दिन में ही वाहनों को जलानी पड़ी बत्ती फोटो:4-से 6 तक प्रतिनिधि, अररिया रविवार को जिले में घने कुहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आसमान में दिन भर घने कुहरे के छाये रहने से लोगों को कई परेशानी उठानी पड़ी. आलम यह था कि दोपहर बाद ही लोगों को सूर्य के दर्शन हो सके. फिर शाम होते ही घने कुहरे ने समूचे वातावरण को अपने आगोश में ले लिया. कुहरे की वजह से जिले के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. तापमान गिरने से कनकनी बढ़ गयी. हालांकि रविवार होने से कारण अधिकांश लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. बाजार की दुकानें तो खुली थी. लेकिन ग्राहकों की कमी के चलते दुकानदार ठंड भगाने के लिए अलाव के आसपास ही सिमटे रहे. घने कुहरे से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई. धुंध और कुहरे के कारण हाइवे सहित ग्रामीण व शहरी सड़कों पर वाहनों का परिचालन कम ही रहा. बढ़े ठंड का सबसे ज्यादा खामियाजा सड़क किनारे अपना फुटकर दुकान का संचालन करने वाले दुकानदारों को झेलना पड़ रहा है. लोगों की आवाजाही कम होने के कारण उन्हें ग्राहकों की कमी झेलनी पड़ी. साथ ही व्यावसायिक हानि भी उठानी पड़ रही है. बहरहाल मौसम के जानकार अगले दो-तीन दिनों तक जिले में ऐसी ही शीतलहर जारी रहने की उम्मीद जताते हैं. इससे ठंड का पारा तो नीचे गिरेगा ही साथ ही धुंध व कुहरे के कारण होने वाली अन्य परेशानियों से भी लोगों को दो चार होना पड़ सकता है. दो पहर ढलते ही घरों में दुबके लोगहालांकि रविवार को दिन भर भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए. नतीजतन दो पहर बाद से धुंध छाने लगा व शीत लहर चलने लगी. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद लोग बाजार का रुख छोड़ कर घर में ही रहना मुनासिब समझा. वाहनों की रफ्तार हुई धीमीदो पहर से धुंध व कुहरा छाने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी. एनएच 57 व एनएच 327 ई पर भी वाहनों की आवाजाही कम ही दिखी. साथ ही सड़क पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार में भी कमी होती देखी गयी. लोगों ने लिया अलाव का सहाराशाम होते ही लोगों ने गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया. लोग अपने बच्चों के साथ ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते देखे गये. लेकिन इन सबके इतर रिक्शा चालक अपनी पेट की खातिर ठंड की परवाह किये बगैर सड़क पर रिक्शा खींचते नजर आये. इधर नगर परिषद ने भी जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था किया है.
BREAKING NEWS
दिन भर छाये घने कोहरे से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त
दिन भर छाये घने कोहरे से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त कोहरे के कारण आयी तापमान में गिरावट, बढ़ी लोगों की परेशानी फोटो:3-धुंध के कारण दिन में ही वाहनों को जलानी पड़ी बत्ती फोटो:4-से 6 तक प्रतिनिधि, अररिया रविवार को जिले में घने कुहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आसमान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement