पर्यवेक्षिका व उद्दीपिका छह माह से नहीं मिला मानदेय पौआखाली. प्रखंड में बाल विकास परियोजना विभाग के कर्मियों के सामने महीनों महीना से मानदेय की राशि भुगतान नहीं होने से भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी है. क्या पर्यवेक्षिका क्या उद्दीपिका और क्या सेविका, सहायिका सभी कर्मी छह छह माह से मानेदय के अभाव में आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है. अपने मानदेय की मांग करने पर कार्यालय से राशि आवंटन नहीं मिलने का हवाला दिया जा रहा है. इधर बगैर मानदेय के आईसीडीएस कर्मी लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर ठाकुरगंज स्थित विभागीय कार्यालय में समय समय पर बैठकों के लिए जाने की बाध्यता के अलावे नियमित व स्पेशल टीकाकरण, पोलियो, सर्वे आदि के ट्रेनिंग के लिए पीएचसी की बैठकों में भाग लेने के साथ ही अन्य कार्यों का निष्पादन बखूबी कर रही है. बावजूद इसके विभाग की दोहरी नीति का महिला कर्मियों को शिकार होना पड़ रहा है. यहां काम करने की हर हाल में बाध्यता है लेकिन काम के बदले मानदेय की जायेगी यह विभाग के पदाधिकारी तक को ज्ञात नहीं होता है. आंगनबाड़ी कर्मियों की शिकायत है कि वे लोग अपने परिवारों से ज्यादा विभागीय कार्यों को तबज्जों देती है. फिर भी उनके साथ न्याय नहीं होता है. मानदेय के अभाव में पर्व त्योहार तक बीत जाता है. यही नहीं कर्ज लेकर परिवार का भरण पोषण तक करना पड़ता है. ब्ठाकुरगंज के सभी आईसीडीएस कर्मियों ने विभाग से अविलंब मानदेय भुगतान की मांग की है. महिला कर्मियों ने कहा कि सुशासन राज में महिला कर्मियों के साथ भेदभाव हो रहा है. यह बड़ी विडंबना और दुर्भाग्यपूर्ण बात है.
BREAKING NEWS
पर्यवेक्षिका व उद्दीपिका छह माह से नहीं मिला मानदेय
पर्यवेक्षिका व उद्दीपिका छह माह से नहीं मिला मानदेय पौआखाली. प्रखंड में बाल विकास परियोजना विभाग के कर्मियों के सामने महीनों महीना से मानदेय की राशि भुगतान नहीं होने से भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी है. क्या पर्यवेक्षिका क्या उद्दीपिका और क्या सेविका, सहायिका सभी कर्मी छह छह माह से मानेदय के अभाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement