36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासियों के घर तक जल्द ही पहुंचेगा स्वच्छ जल

शहरवासियों के घर तक जल्द ही पहुंचेगा स्वच्छ जल24 करोड़ 59 लाख की इस योजना को जमीन पर उतारने का काम है जारीशहर में 60 किलोमीटर लंबा बिछेगा पाइप लाइन फोटो:6- पाइप बिछाते मजदूर प्रतिनिधि, अररिया स्वच्छ जलापूर्ति योजना के तहत अब नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को अपने घरों में नल कूप के माध्यम […]

शहरवासियों के घर तक जल्द ही पहुंचेगा स्वच्छ जल24 करोड़ 59 लाख की इस योजना को जमीन पर उतारने का काम है जारीशहर में 60 किलोमीटर लंबा बिछेगा पाइप लाइन फोटो:6- पाइप बिछाते मजदूर प्रतिनिधि, अररिया स्वच्छ जलापूर्ति योजना के तहत अब नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को अपने घरों में नल कूप के माध्यम से शुद्ध जल मिल पायेगा. नगर विकास विभाग के इस प्रयास को अमली जामा पहनाने का काम शुरू हो चुका है. नगर विकास विभाग ने स्वच्छ जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी बिहार जल पर्षद को सौंपा है. नगर परिषद होल्डिंग नंबर धारियों से विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के लिए अलग-अलग कर वसूल करती है. इसके तहत स्वच्छ जल मुहैया कराने के नाम पर भी निर्धारित कर वसूल करती है. जानकारी अनुसार अब इस प्रकार के कर को समाप्त कर सीधे नौ प्रतिशत होल्डिंग कर के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. लेकिन नप के टैक्स विभाग के द्वारा नप वासियों से पुराने तरीके से ही टैक्स वसूली की प्रक्रिया जारी है. जानकारी अनुसार नप वासियों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के नाम पर अलग से चालीस से पचास रुपये का मासिक भुगतान करना होगा. क्या है योजना नप क्षेत्र में लोगों के घरों तक स्वच्छ जल की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है. इस योजना के तहत पांच सौ फिट गहरे बोरिंग से पानी निकाला जायेगा. फिर इसे तीन स्टेज पर शुद्धिकरण किया जायेगा. इसके बाद बने जल मीनार से इसे पाइप लाइन के जरिये लोगों के घर तक पहुंचाया जायेगा. नगर विकास विभाग के इस महत्वाकांक्षी योजना को वर्ष 2017 तक पूरा किया जाना है. लेकिन नप के कार्यपालक पदाधिकारी के प्रयास से इसी वर्ष जून माह तक पूरा कर लिये जाने की आशा की जा रही है. पांच स्थानों पर लगेगा जल संयंत्र जानकारी अनुसार इस योजना को अररिया नप क्षेत्र में उतारने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा बिहार राज्य जल पर्षद के प्रस्ताव के रूप में प्राक्कलित राशि को मंजूरी दी गयी है. इस योजना के तहत 24 करोड़ 59 लाख रुपये का प्राक्कलन है. कार्यरत एजेंसी गुणवत्ता के आधार पर काम करे इसलिए इस कार्य के अनुश्रवण की जिम्मेवारी नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दी गयी है. नप क्षेत्र के पांच स्थानों पर पांच चिह्नित स्थानों पर जल संयंत्र लगाया जायेगा. कार्यरत एजेंसी के द्वारा शहर में चालीस किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है.कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि यह काम टेंडर के माध्यम से कराया जा रहा है. यदि संवेदक द्वारा किये कार्य में गुणवत्ता की कमी पायी गयी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. काम को जून 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें