पुल के अभाव में चचरी पुल सहारा फोटो 6 केएसएन 4, चचरी पुल प्रतिनिधि, ठाकुरगंज चेगा नदी पर गिधीनगोला से खुनियाभीट्टा के बीच पुल नहीं होने के कारण प्रखंड की एक बड़ी आबादी परेशान है. जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार आश्वासन दिये जाने के बावजूद भी नदी की इस धार पर पुल नहीं बन पाया, जिस कारण पथरिया, सखुआडाली एवं कनकपुर पंचायत के दर्जनों गांव के लोग जान हथेली पर रख कर आवागमन करने को बाध्य हैं. नदी के सुख जाने पर जहां चचरी पुल आवागमन का साधन बन जाता है वहीं मॉनसून के समय कई किमी चल कर नाव के जरिये लोग नदी पार करते हैं. खुनियाभीट्टा गिधीनगोला, बरबन्ना, तुलसिया भीट्टा, जोहरी गच्छ, डांगीगच्छ, जंगलभीट्टा, पठान टोली, लाहुगच्छ, मालीगच्छ, आदि गांवों के निवासी जहां प्रखंड मुख्यालय आने को तरसते हैं. जालमीलीक कोआभीट्टा, बैबुलडांगी आदि गांवों के लिए एनएच31 पहुंचने का सीधा रास्ता बंद पड़ा है. इस स्थल पर पुल की मांग वर्षों से होती आयी है. परंतु कारगर कदम अब तक नही उठाये गये है. क्या कहते हैं विधायक क्षेत्रीय विधायक नौशाद आलम कहते हैं कि गिधीनगोला-खनियाभीट्टा के बीच गोलाघाट पर पुल बनाने की ग्रामीणों की मांग जायज है. पुल निर्माण के लिए मैं प्रत्यनशील हूं. जल्द ही उक्त स्थल पर पुल निर्माण किया जायेगा.
पुल के अभाव में चचरी पुल सहारा
पुल के अभाव में चचरी पुल सहारा फोटो 6 केएसएन 4, चचरी पुल प्रतिनिधि, ठाकुरगंज चेगा नदी पर गिधीनगोला से खुनियाभीट्टा के बीच पुल नहीं होने के कारण प्रखंड की एक बड़ी आबादी परेशान है. जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार आश्वासन दिये जाने के बावजूद भी नदी की इस धार पर पुल नहीं बन पाया, जिस कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement