28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में कई मामले नष्पिादित

प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में कई मामले निष्पादित फोटो 4 केएसएन 10, शिविर में फरियाद सुनाती वृद्ध महिला प्रतिनिधि, बहादुरगंजविभिन्न सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर संचालन व उपलब्धि को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर सह जनता दरबार का आयोजन किया गया. विधायक तौसीफ आलम की पहल पर […]

प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में कई मामले निष्पादित फोटो 4 केएसएन 10, शिविर में फरियाद सुनाती वृद्ध महिला प्रतिनिधि, बहादुरगंजविभिन्न सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर संचालन व उपलब्धि को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर सह जनता दरबार का आयोजन किया गया. विधायक तौसीफ आलम की पहल पर आयोजित जनता दरबार में प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मचारी व कई बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए एवं भीड़ के बीच जरूरतमंद लोगों ने वृद्धावस्था पेंशन, बैंक पासबुक व दाखिल खारिज सहित कई आवेदन यहां संबंधित कर्मियों को सौंपा. मौके पर भीड़ की संभावना के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर अलग अलग काउंटर भी लगाये गये थे. जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री आलम ने बताया कि फरियादियों की शिकायत व समस्या की समाधान के मद्देनजर ही प्रशासनिक स्तर पर इस तरह के एक दिवसीय शिविर सह जनता दरबार का आयोजन किया गया है. जहां सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बैंक पासबुक, पेंशन योजना व जमीन दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन संबंधित काउंटरों पर जमा करवाया. जनता दरबार तक आने वाले अभ्यर्थियों को प्रावधानों के आलोक में निर्धारित समय सीमा के अंदर ही संबंधित कार्ड व कागजात उपलब्ध हो सके, संबंधित कर्मियों को दिशा निर्देश दिया जा चुका है. इस दौरान बीडीओ शशि भूषण सुमन, थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन, सीओ सहदुल हक, उप प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष जियाउर्रहमान, अंचल कर्मी प्रदीप कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें