कन्हैयाबाड़ी : लगभग दस वर्ष पूर्व तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री सह वर्तमान अररिया सांसद मो तस्लीमुद्दीन व तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक व आज के एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान के नामांकित शिलापट के माध्यम से कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर पंचायत अंर्तगत अलता उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्वजलधारा के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया था़
शिलान्यास के बाद आसपास के लोगों में काफी उत्साह का संचार हुआ था मो कादिर, मो जाहिद आलम, भुवनेश्वर कुमार आदि ने बताया कि हमारा यह क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले वासी आयरन युक्त पानी पीने को बाध्य है़ स्वजलधारा के शिलान्यास से ये उम्मीद थी
कि लगभग एक किलोमीटर क्षेत्रफल के अंदर यथा अलता, कमलपुर, अलता बस्ती, मनसूरा आदि गांव के लगभग सैकड़ों परिवार के लोग आयरन युक्त पानी से निजाद पा लेंगे किंतु तब से आज तक न तो कभी पीएचइडी के और न ही अन्य विभाग के कोई कर्मी इसकी सुध लेने आये़ शिलान्यास के एक दशक बीत जाने के बाद भी इस पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गरम है लोग कहते हैं
कि इन द्वय नेताओं की आखिर क्या मजबूरी थी जो यहां शिलान्यास तो कर दिया किंतु कभी खबर तक नहीं ली़ यदि खबर ली होती तो कुछ न कुछ निर्माण अवश्य होता़