आग से ढाई दर्जन घर जलेग्रामीणों की मदद से पाया गया आग पर काबू फोटो:14- आग में जलते हुए घर कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, कुर्साकांटा थाना क्षेत्र कमलदाहा वार्ड संख्या एक स्थित मदरसा टोला में अलाव से लगी आग में 16 परिवारों का 30 घर जल कर राख हो गये. जानकारी अनुसार शनिवार की देर संध्या मो मुलतान के मवेशी घर में अलाव लगाया गया था. अलाव जला कर परिवार के लोग अन्य कामों में व्यस्त हो गये. इसी क्रम में अलाव से निकली चिनगारी से घर में आग लग गयी. जो देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया. इसके चपेट में आ कर 30 घर जल गये. अग्नि कांड की सूचना पाकर सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो हजरत, मुखिया वीरेंद्र दास, पूर्व सैनिक फौजी अनवार आदि घटना स्थल पहुंचे. सारे पदाधिकारी जब तक घटना स्थल पर पहुंचे थे तो उस समय आग लगी हुई थी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीडि़तों ने बताया कि इस अग्नि कांड में लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. हालांकि आग लगने के बाद लोग सतर्क हो गये. इसलिए अधिक जान-माल की क्षति नहीं हुई. अग्निपीडि़त मो इसलाम ने बताया कि बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपये रखे थे जो आग में जल गये. अग्निपीडि़तों में मो मुलतान, मो मुमताज, मो मोसिम, मो सलामत, मो अयुब, मो रसीद, मो आरिफ, मो सदीर, मो मंजूर, मो आजाद, मो रसीद, मो आजम, मो जफर, मो इसलाम मसोमात निरसिन, मसोमात सम्मो आदि शामिल हैं. मो हरजत ने स्थानीय प्रशासन से अग्निपीडि़तों के लिए तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगायी. स्थानीय थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, सअनि मदन शर्मा, सअनि सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित स दल बल घटना स्थल पर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आग से ढाई दर्जन घर जले
आग से ढाई दर्जन घर जलेग्रामीणों की मदद से पाया गया आग पर काबू फोटो:14- आग में जलते हुए घर कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, कुर्साकांटा थाना क्षेत्र कमलदाहा वार्ड संख्या एक स्थित मदरसा टोला में अलाव से लगी आग में 16 परिवारों का 30 घर जल कर राख हो गये. जानकारी अनुसार शनिवार की देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement