27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त वरीय सहायक को दी गयी विदाई

सेवानिवृत्त वरीय सहायक को दी गयी विदाई फोटो-13-वरीय सहायक को सम्मानित करते शाखा प्रबंधक जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र के एसबीआई शाखा हरदार के विशेष वरीय सहायक हाजी काजी एकबाल हयात को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई. शाखा प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता ने चांदी का प्लेट भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने […]

सेवानिवृत्त वरीय सहायक को दी गयी विदाई फोटो-13-वरीय सहायक को सम्मानित करते शाखा प्रबंधक जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र के एसबीआई शाखा हरदार के विशेष वरीय सहायक हाजी काजी एकबाल हयात को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई. शाखा प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता ने चांदी का प्लेट भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि यह संयोग है कि इस हरदार शाखा के उद्घाटन के समय में भी वे थे और आज इसी शाखा से सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाजी काजी एकबाल हयात शाखा के वरीय सहायक ही नहीं थे, बल्कि वे एक अभिभावक भी थे. वे अपने कार्यशैली व मृदुभाषी होने के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. इनके सहयोग से ही हरदार शाखा एक अच्छे मुकाम पर है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि जो सरकारी सेवा में रहते हैं,उनको एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. इतने लंबे समय तक बेदाग सेवा देना अपने आप में एक बड़ी बात है. इनके विरुद्ध किसी भी तरह का कभी कोई आरोप नहीं लगा. अंत में उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर पूर्व शाख प्रबंधक सुलेमान, अशफाक आलम, हैदर नैयर साहब, हरदार शाखा के लेखापाल प्रवीण कुमार, आदेशपाल मुस्ताक आलम,सीएसपी के पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में खाताधारी भी मौजूद थे.डीपीओ ने की प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक जोकीहाट. आइटीसी भवन जोकीहाट में शनिवार को माध्यमिक लेखा एवं योजना पदाधिकारी मो आरीफ हुसैन की अध्यक्षता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बैंकों में खाता खोलवाने को ले कर बैठक की गयी. बैठक में डीपीओ अररिया ने सीआरसीसी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि बैंकों से ओपनिंग फार्म उपलब्ध कर 10 जनवरी तक छात्र-छात्राओं का खाता खोलवाने का निर्देश दिया गया. खाता आइएसएफसी के साथ होना अनिवार्य बताया गया. साथ ही बैठक में यह भी कहा गया कि जिन बच्चों का खाता नहीं खुल पायेगा उनके माता/पिता या अभिभावक का खाता संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यापित कर खाता संख्या को भेज देंगे. ताकि 18 जनवरी से इसी खाते में बच्चों को प्रोत्साहन राशि जा सके. बैठक में जोकीहाट बीइओ नंद कुमार पंडित, पलासी बीइओ गुलाम मुस्तफा, बीआरपी शम्स जमाल, बीआरपी शमीम अख्तर, मुजाहिद आलम, अबुजर आलम,सभी सीआरसीसी,सभी प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें