22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से एक दर्जन घर जले

आग लगने से एक दर्जन घर जलेलगभग 15 लाख की संपत्ति जल कर राखस्थानीय ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू फोटो:2- घटनास्थल का मुआयना करते सीआइ व अन्य.प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज प्रखंड के बोकरा पंचायत स्थित हाजी एहसान टोला वार्ड संख्या तीन में शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे अचानक आग लगने से 11 घर जल गये. […]

आग लगने से एक दर्जन घर जलेलगभग 15 लाख की संपत्ति जल कर राखस्थानीय ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू फोटो:2- घटनास्थल का मुआयना करते सीआइ व अन्य.प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज प्रखंड के बोकरा पंचायत स्थित हाजी एहसान टोला वार्ड संख्या तीन में शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे अचानक आग लगने से 11 घर जल गये. आग लगने से जेवर-जेवरात, खाद्यान्न, नगद सहित लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. अग्निकांड में अब्दुल सत्तार पिता मो झाड़ू, अब्दुल गफ्फार पिता मो झाड़ू, मो जासीम पिता मो झाड़ू , मो मोबीन पिता मो जैनुल, मो जसीर पिता मो झाड़ू, मो रफीक पिता मो धुरी, मो सफीक पिता मो धुरी, मो जियाउद्दीन पिता मो सत्तार, इम्तियाज पिता मो सत्तार, साबिर पिता मो गफ्फार सहित अन्य के घर व संपत्ति जल कर रख हो गये. घरों से आग के लुक्के निकलते देख स्थानीय ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष मजहर आलम, पूर्व मुखिया अजहर आलम, पूर्व मुखिया मो असलम, पंसस मो अशरफ अलि, मुनीर आलम, तबरेज फैयाज ,शहजाद, तौहीद, जफर, हरिनंदन शर्मा, सरवर आलम सहित अन्य ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. जब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक 11 परिवार के 11 घर जल कर राख हो गये. अग्निपीडि़तों ने बताया कि इस अग्नि कांड में मो सत्तार का लगभग एक लाख 25 हजार रुपये नगद के अलावा अन्य पीड़ितों का लगभग तीन लाख रुपये नगद, जमीन व बैंक सहित आवश्यक कागजात, लगभग 40 क्विंटल अनाज, वस्त्र, जेवर-जेवरात आग की भेंट चढ़ गये. इस घटना में एक दर्जन बकरी व दो बैल की भी झुलस कर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अग्निकांड के समय सिमराहा थाना की पुलिस व दमकल भी पहुंची. मगर अग्नि कांड स्थल तक जाने का रास्ता नहीं रहने के कारण दमकल की गाड़ी बैरंग वापस हो गयी. इधर, शनिवार की सुबह अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व स्थानीय कर्मचारी नौशाद आलम ने घटनास्थल पर पहुंच कर अग्नि कांड में हुए क्षति का आकलन किया. कहते हैं सीओइस संदर्भ में पूछे जाने पर सीओ विष्णु देव सिंह ने बताया कि अंचल निरीक्षक व कर्मचारी के द्वारा अग्नि कांड में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. तत्काल सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता के रूप में प्रति पीड़ित परिवार को 6700 रुपये नगद, एक क्विंटल अनाज व एक प्लास्टिक सीट दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें