27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम-एसपी ने दी विकास व विधि व्यवस्था की जानकारी, कहा

डीएम-एसपी ने दी विकास व विधि व्यवस्था की जानकारी, कहा धान खरीद में आयेगी तेजीएक सप्ताह में गति पकड़ लेगी धान अधिप्राप्ति योजना, लक्ष्य है 45 हजार एमटीवजन में डंडी मारी तो नपेंगे डीलर, अभिलेखागार में लगेगा सीसीटीवीनये वर्ष में पूर्ण प्रतिरक्षण को 90 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्यविद्यालय भवन निर्माण में आयी है तेजी, […]

डीएम-एसपी ने दी विकास व विधि व्यवस्था की जानकारी, कहा धान खरीद में आयेगी तेजीएक सप्ताह में गति पकड़ लेगी धान अधिप्राप्ति योजना, लक्ष्य है 45 हजार एमटीवजन में डंडी मारी तो नपेंगे डीलर, अभिलेखागार में लगेगा सीसीटीवीनये वर्ष में पूर्ण प्रतिरक्षण को 90 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्यविद्यालय भवन निर्माण में आयी है तेजी, एमडीएम भी चुस्त-दुरुस्तफोटो-2-प्रतिनिधि, अररियासाल के अंतिम दिन गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह से धान अधिप्राप्ति की स्थिति सुधरेगी. साथ ही लगभग 116 सरकारी विद्यालयों में चल रहे भवन निर्माण का काम भी पूरा हो जायेगा. बीते दिनों एमडीएम योजना को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए की गयी कवायद का परिणाम भी दिखने लगा है. सभी बीआरपी को प्रति माह 50 विद्यालयों का भ्रमण का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ में काफी सफलता मिली है. नये वर्ष के जश्न को हादसा मुक्त बनाने के लिए आवश्यक रणनीति तय की गयी है. नशे में वाहन चलाने वालों की चेकिंग की योजना बनायी गयी है. डीएम कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि कुछ तकनीकी दुश्वारियों के कारण जिले में अब तक केवल 1216 एमटी धान का क्रय हो सका है. लक्ष्य 45 हजार एमटी का है. मिलरों का कहना है कि सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार जमानत की राशि जमा करने में मिलरों को कुछ कठिनाई हो रही है. पांच जनवरी को उनके साथ बैठक प्रस्तावित है. समस्या का समाधान कर धान अधिप्राप्ति की गति को बढ़ाया जायेगा. बताया गया कि समीक्षा जिले में कुल 257 विद्यालय ऐसे हैं, जहां राशि निकासी के बावजूद भवन निर्माण नहीं किया गया था. आवश्यक कार्रवाई के बाद अब 116 भवन लगभग बन चुके हैं. दो चार दिनों में काम पूरा हो जायेगा. 61 विद्यालयों के भवन पहले बन चुके थे. बाकी 80 विद्यालयों में से कुछ में काम शुरू हो चुका है. कुछ की राशि वापस ली जा चुकी है. जबकि आठ दोषी प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. एमडीएम की जांच के क्रम में लगभग पांच दर्जन प्रधानाध्यापकों से 30 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. लापरवाही के आरोप में भरगामा के बीआरपी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सभी बीआरपी को नियमित रूप से विद्यालयों का भ्रमण कर रिपोर्ट देने को कहा है. वहीं डीलरों द्वारा वजन कम देने की मिली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डीलर गोदाम से पूरा वजन कर खाद्यान्न लें. लाभुकों के माप में भी डंडी नहीं मारें, वरना डीलर नपेंगे. अगर गोदाम से अजान कम मिलता हो तो डीलर तुरंत उन्हें सूचना दें. 90 प्रतिशत डीलर अनाज का उठाव कर चुके हैं. वजन या दर को लेकर शिकायत मिली तो डीलर के खिलाफ कार्रवाई कर अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया जायेगा. हाल के जांच के बाद कुछ डीलरों कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. इस मौके पर डीएम श्री शर्मा ने स्कूली बच्चों के बैंक खाता खोलने की योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार, शिल्पकार योजना व प्रवासी श्रमिक योजना आदि की उपलब्धियों की भी जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें