अररिया : मंगलवार की मध्य रात में अररिया-जोकीहाट मार्ग पर पनार नदी से पश्चिम बैरियर चौक पर एक ट्रक चालक को लूटने का अपराधियों ने असफल प्रयास किया. इस बाबत ट्रक चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी अनुसार मंगलवार की मध्य रात में ट्रक संख्या बीआर 16 जीबी-4992 का चालक राम नाथ राय ट्रक लेकर बेरूआ, गायघाट से सिलीगुड़ी जा रहा था. बैरियर चौक पर दो अपराधी बाइक सड़क पर लगा कर ट्रक रोक दिया.
ट्रक रोकते ही चालक से लूटपाट का प्रयास कर रहा था. इसी बीच पुलिस गश्ती दल का वाहन पहुंच गया. गिरफ्तार अपराधियों में मो मुनीस रजा पिता नसीम खान, ककोड़वा, थाना अररिया व मो अफाक आलम पिता हाजी सलीम उद्दीन घर सिसौना थाना अररिया शामिल है.