संशोधित फाइल:—बिजली चोरी मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज फोटो 28 केएसएन 10, ग्रामीणों को समझाते एसडीओ मो शफीक -गृहिणी ने विद्युत विभाग के एसडीओ एवं जेई के खिलाफ 1 लाख रुपये चोरी करने की दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)कोचाधामन थाना में बिजली चोरी मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गयी है. जिसमें थाना कांड संख्या 204/15 में कनीय अभियंता मनोज कुमार साह एवं थाना कांड संख्या 205/15 में सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा किशनगंज के लिखित आवेदन पर कुल आठ लोगों के खिलाफ कोचाधामन थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ज्ञात हो कि रविवार को जेई मनोज कुमार, एसडीओ प्रेमराज संयुक्त रूप से हल्दीखोड़ा पंचायत के टुपामारी में बिजली जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए कई उपभोक्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया था. वहीं बिजली जांच के दौरान टुपामारी गांव पहुंचे विद्युत पदाधिकारी द्वारा टुपामारी गांव निवासी राहेला खातुन पति स्व शाहिद आलम के घर की जांच की गयी. जिसमें गृहिणी राहेला खातुन के घर से एक लाख रुपया चोरी होने का आरोप लगाते हुए विद्युत एसडीओ एवं जेई को बंधक बना लिया. रुपया चोरी होने का उक्त महिला ने एक लिखित आवेदन कोचाधामन थाना में देकर विद्युत पदाधिकारी सहित अन्य लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 206/15 में नामजद मामला दर्ज करने हेतु आवेदन दी है. उन्होंने आवेदन में लिखी है कि विद्युत जांच के दौरान घर में घुसे विद्युत कर्मियों ने ही सोकेश के उपर रखे रुपया चुरा लिया है. कहते है एसडीओइस मामले में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक आलम ने बताया कि विद्युत चोरी की जांच के लिए पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ प्रेमराज एवं जेई मनोज कुमार गुप्ता को हल्दीखोड़ा गांव में स्थानीय लोगों द्वारा बंधक बनाये जाने की जानकारी मिलने पर मैं कोचाधामन सीओ के साथ वहां पहुंचा तथा इन पदाधिकारियों को मुक्त कराया. इस मामले में दोनों ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संशोधित फाइल:—बिजली चोरी मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संशोधित फाइल:—बिजली चोरी मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज फोटो 28 केएसएन 10, ग्रामीणों को समझाते एसडीओ मो शफीक -गृहिणी ने विद्युत विभाग के एसडीओ एवं जेई के खिलाफ 1 लाख रुपये चोरी करने की दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)कोचाधामन थाना में बिजली चोरी मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी रविवार को दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement