फाइल-17-अररिया की खबरें. एनयूएलएम के तहत मिल सकता है दस लाख रुपये का ऋण -एसएचजी बेहतर प्रदर्शन कर उठा सकते हैं सब्सिडी ऋण का फायदा प्रतिनिधि,अररिया नगर परिषद अपने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह को मजबूत करने को लेकर खास कदम उठा रहा है. इसके तहत नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता के द्वारा एक अनुश्रवण टीम भी बनाया गया है. जो माह वार स्वयं सहायता समूह का अनुश्रवण कर कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करता है. इसी के आधार पर बेहतर करने वाले एसएचजी समूह को समय -समय पर एनयूएलएम के तहत दस हजार रुपये का लाभ दिया जाता है. अब ऐसे एसएचजी समूह जो कि बेहतर प्रदर्शन करेंगे उसे मजबूती प्रदान करने के लिए नगर परिषद उन्हें अधिक से अधिक ऋण मुहैया कराने के लिए बैंकों को प्रस्तावित करेंगे. जिले में 123 एसएचजी हैं कार्यरत नगर परिषद के अंदर कुल 123 स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं. नगर परिषद के छह माह के अनुश्रवण के उपरांत अब तक 43 स्वयं सहायता समूहों को दस -दस हजार रुपये के हिसाब से चार लाख तीस हजार रुपये का लाभ दिया जा चुका है. इन लाभुकों में सब्जी बेचने से लेकर अन्य स्व रोजगार की योजना में जुड़े स्वयं सहायता समूह शामिल है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि एसएचजी के क्रिया कलापों पर नगर परिषद की टीम खास ध्यान रखती है. यह ध्यान रखा जाता है कौन सा एसएचजी ज्यादा मेहनत कर स्व रोजगार के दिशा में मजबूत हो रहा है. खास मेहनत करने वाले को अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए जो भी आवश्यक सुविधा होंगे वह मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो एसएचजी जितना सक्रिय रहेगा उसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जायेगा. अच्छा प्रदर्शन करने वाले एसएचजी अगर आवेदन करेंगे तो काम के अनुश्रवण के आधार पर उन्हें दस लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जायेगा. नगर परिषद के माध्यम से सात प्रतिशत सब्सिडी पर क्रेडिट लींक्ड बैंक ऋण के तहत दस लाख रुपये तक की राशि बैंक से दिलाया जायेगा. सात प्रतिशत के ब्याज के बाद की शेष राशि ही एसएचजी को चुकानी पड़ेगी.
फाइल-17-अररिया की खबरें. एनयूएलएम के तहत मिल सकता है दस लाख रुपये का ऋण -एसएचजी बेहतर प्रदर्शन कर उठा सकते हैं सब्सिडी ऋण का फायदा
फाइल-17-अररिया की खबरें. एनयूएलएम के तहत मिल सकता है दस लाख रुपये का ऋण -एसएचजी बेहतर प्रदर्शन कर उठा सकते हैं सब्सिडी ऋण का फायदा प्रतिनिधि,अररिया नगर परिषद अपने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह को मजबूत करने को लेकर खास कदम उठा रहा है. इसके तहत नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता के द्वारा एक अनुश्रवण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement