17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 13, अररिया की खबरें.

फाईल 13, अररिया की खबरें. गैस उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम एजेंसी के विरोध में लगाये नारेसिलिंडर की किल्लत झेल रहे उपभोक्ता ने एजेंसी पर लगाया कालाबाजारी का आरोप पिछले सात दिनों से सिलिंडर के लिए गैस गोदाम का चक्कर लगा रहे थे लोग फोटो:11- एनएच जाम करते उपभोक्ता फोटो:12- आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाते नगर […]

फाईल 13, अररिया की खबरें. गैस उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम एजेंसी के विरोध में लगाये नारेसिलिंडर की किल्लत झेल रहे उपभोक्ता ने एजेंसी पर लगाया कालाबाजारी का आरोप पिछले सात दिनों से सिलिंडर के लिए गैस गोदाम का चक्कर लगा रहे थे लोग फोटो:11- एनएच जाम करते उपभोक्ता फोटो:12- आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाते नगर थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, अररिया सिलिंडर नहीं मिलने से नाराज निशां गैस सर्विस के उपभोक्ता रविवार को विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आये. सिलिंडर के लिए दर्जनों गैस उपभोक्ता एजेंसी के गोदाम पर अहले सुबह से कतार में खड़े थे. गोदाम में सिलिंडर उपलब्ध नहीं होने की सूचना मिलते ही उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे. आक्रोशितों ने गोदाम के सामने एनएच 57 को जाम कर दिया. देखते ही देखते हाईवे के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. विरोध कर रहे लोग गैस एजेंसी संचालक के विरोध में नारा लगाने लगे. लोगों का विरोध इस बात को लेकर था कि एजेंसी को सिलिंडर की निर्बाध आपूर्ति होने के बाद भी जान-बूझ कर आम गैस उपभोक्ताओं को सिलिंडर से वंचित रखा जा रहा है. उपभोक्ता सिलिंडर के कालाबाजारी करने का आरोप एजेंसी संचालक पर लगा रहे थे. विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. इस दौरान उपभोक्ताओं के विरोध के कारण एचएच 57 पर परिचालन करीब दो घंटों तक बाधित रहा. जाम की सूचना पर नगर थाना प्रभारी रमेश कांत चौधरी स दल बल वहां पहुंचे. उन्होंने आक्रोशितों को शांत कराया. एजेंसी प्रबंधन से बातचीत कर उन्होंने उपभोक्ताओं को जल्द सिलिंडर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. इसके बाद उपभोक्ताओं का आक्रोश शांत हुआ और एनएच का परिचालन सामान्य हो सका. क्या कहते हैं एजेंसी के प्रबंधक निशां गैस एजेंसी के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सिलिंडर की आपूर्ति थोड़ी कम हो रही है. इसलिए उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. जल्द ही समस्या का निजात तलाश लिया जायेगा. नेपाल संकट का एजेंसी संचालक उठा रहे हैं फायदा प्रतिनिधि, अररियासिलिंडर की किल्लत झेल रहे निशां गैस सर्विस के उपभोक्ता रविवार को विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आये. विरोध कर रहे लोग सिलिंडर की कालाबाजारी को वर्तमान किल्लत की वजह बता रहे थे. गैस उपभोक्ता सुरेंद्र पासवान, ओमू दा, दिलखुश नाज सहित अन्य के मुताबिक सिलिंडर की वर्तमान किल्लत के लिए नेपाल संकट भी जिम्मेदार है. उनका आरोप था कि भारतीय एजेंसी अधिक मुनाफा के लिए अपने नियमित उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध नहीं करा कर सिलिंडर सीमा पार भेज रहे हैं. नेपाल सीमा में प्रति सिलिंडर के लिए दो हजार तक वसूले जा रहे हैं. लोगों का आरोप था कि स्थानीय एजेंसी संचालक नेपाल संकट का इस्तेमाल अपने फायदा के लिए कर रहे हैं. सिलिंडर तो मिलता नहीं, होती है समय और पैसों की बरबादी प्रतिनिधि, अररिया गैस एजेंसी संचालक के विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. महिलाएं इस बात से खासा नाराज थी कि उन्हें सिलिंडर के लिए रोज रोज गोदाम आना पड़ रहा है. महिलाएं गोदाम में सिलिंडर होने बाद भी आम लोगों को उपलब्ध नहीं कराये जाने का आरोप लगा रही थी. विरोध कर रही खुशी कुमारी, आशा देवी, अरफी व अन्य ने बताया कि सिलिंडर की किल्लत पिछले सात दिनों से है. रोज सिलिंडर के लिए गोदाम आना पड़ता है. यहां सिलिंडर नहीं होने की बात बतायी जाती है. इससे सिलिंडर लाने ले जाने में पैसे की बरबादी तो होती ही हैं. साथ में घरेलू कार्य भी प्रभावित होते हैं. महिलाओं का कहना था कि ब्लैक से सिलिंडर लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रहा है. गैस पासबुक वाले को ही सिलिंडर की किल्लत झेलनी पड़ रही है. अनंत झा बने प्रमंडलीय मंत्री, संघ ने दी बधाईप्रतिनिधि, अररियाअनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अनंत झा को प्रमंडलीय मंत्री का भार दिया गया है. श्री झा को प्रमंडलीय मंत्री बनाने का निर्णय रोहतास में संपन्न राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के 38 वें सम्मेलन में लिया गया. सम्मेलन दो दिनों तक चला था. प्रमंडलीय मंत्री बनाये जाने पर जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जटा शंकर सिंह, जिला मंत्री सुभाष झा, जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भोला राम के अलावा किरण झा, रणवीर पासवान आदि ने अनंत झा को बधाई दी है. भूदान कमेटी ने दी जमीन, कब्जा करना चाहते हैं दबंगप्रतिनिधि, अररियाभूदान यज्ञ कमेटी द्वारा शहर के एक महादलित परिवार को दी गयी जमीन पर दबंगों की नजर है. कुछ दबंग इस जमीन को अवैध रूप से किसी अन्य व्यक्ति को बेच कर जबरन दखल कर घर बनवाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा आरोप शहर के बैजनाथपुर, वार्ड संख्या छह निवासी जगदीश पासवान ने लगाया है. दिये गये आवेदन के आलोक में अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारी को मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.मामले का एक दिलचस्प पहलू ये है कि भू स्वामी महादलित हैं. वहीं कथित रूप से जबरन कब्जा का आरोप चार दलितों पर लगाया गया है. मामले के संबंध में जिला पदाधिकारी को दिये गये आवेदन के मुताबिक भूदान यज्ञ कमेटी ने मौजा बसंतपुर, थाना 206 में 2.5 डिसमिल जमीन आवेदक के पिता स्व. मानिक सिंह को भूदान प्रमाण पत्र संख्या 594221, दिनांक चार अप्रैल 1956 के तहत दिया था. आवेदक जगदीश पासवान की शिकायत है कि जयप्रकाश नगर निवासी परमानंद ऋषिदेव, भरत ऋषिदेव, उत्तमलाल ऋषिदेव व प्रदीप ऋषिदेव जमीन पर कब्जा कर जबरन किसी व्यक्ति का घर बनवा रहे हैं. आवेदन में जगदीश पासवान ने कहा है कि घर निर्माण से मना करने पर चारों लोगों ने न केवल उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दीं. बल्कि उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी. आवेदक का कहना है कि चारों लोगों का राजनेताओं के साथ साथ नामी दबंगों व लठैतों से सांठ गांठ है. लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. साथ ही जबरन घर बनवाने से रोका जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें