Advertisement
आठ प्रधान शिक्षकों पर होगी प्राथमिकी
अररिया : राशि निकासी के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण में टाल मटोल करना प्रधानाध्यापकों को महंगा पड़ेगा. क्योंकि अब उनके विरुद्ध अब प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. काफी समझाने बुझाने व लगातार समय दिये जाने के बाद भी ऐसे विद्यालय के प्रधानों ने भवन निर्माण का काम पूरा नहीं किया. […]
अररिया : राशि निकासी के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण में टाल मटोल करना प्रधानाध्यापकों को महंगा पड़ेगा. क्योंकि अब उनके विरुद्ध अब प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
काफी समझाने बुझाने व लगातार समय दिये जाने के बाद भी ऐसे विद्यालय के प्रधानों ने भवन निर्माण का काम पूरा नहीं किया. अब वैसे प्रधानों के विरुद्ध राशि निकासी के बाद गबन कर लिये जाने की आशंका को देखते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसके जद में जिले के आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश डीडीसी ने दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार डीडीसी द्वारा की गयी समीक्षा के बाद ये बात सामने आयी कि आठ विद्यालय ऐसे हैं जहां राशि निकासी के बावजूद भवन निर्माण का काम सालों से लंबित है. निकासी की गयी कुल राशि लगभग 73 लाख है, जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है उनमें जोकीहाट प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय रामगंज दर्शना के अलावा कुर्साकांटा का प्राथमिक विद्यालय गोढ़ी टोला, चिकनी शामिल है.
साथ ही पलासी प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय पेरवाखोड़ी, मंसूर टोला, फारबिसगंज प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय डुमरिया शहबाजपुर व प्राथमिक विद्यालय चौरा परवाहा, रानीगंज प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय, रजवैली व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनी के प्रधान अध्यापक पर भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश डीडीसी ने दिया है. इसके अलावा नरपतगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अचमित नगर के प्रधानाध्यापक पर भी प्राथमिकी का निर्देश है.
पूछे जाने पर डीडीसी अरशद अजीज व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अब्दुर्रज्जाक ने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश की पुष्टि की है.
विद्यालय का नाम निकासी की गयी राशि
मवि चौरा परवाहा 8,61,000
प्रावि डुमरिया शहबाजपुर 9,27,400
प्रावि रामगंज दर्शना 8,26,200
प्रावि गोढ़ी टोला, चिकनी 4,89,750
उमवि अचमित नगर 9,28,500
प्रावि पेरवाखुड़ी 11,03,400
प्रावि रजवेली 10,33,200
उमवि मोहनी 11,03,400
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement