गोलछा ग्रुप पर छापेमारी कार्य पूरा कर वापस लौट गये आयकर अधिकारी – आयकर अधिकारी जांच के लिए अपने साथ ले गये कुछ कागजात फोटो:18-कागजात जमा करते आय कर अधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज उद्योगपति मूल चंद गोलछा के गोलछा ग्रुप पर विगत मंगलवार से जारी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कार्य को पूरा कर बुधवार को देर रात सभी आयकर अधिकारी वापस लौट गये. जानकारी के मुताबिक आयकर अधिकारी ने अपने छापेमारी अभियान में उद्योगपति मूलचंद गोलछा के गोलछा रोड स्थित आवासीय परिसर, जुम्मन चौक स्थित मेसर्स गोलछा उद्योग , गोलछा फ्लावर मील सहित उनके अन्य ठिकानों पर निरंतर दो दिनों दो दिनों तक गहन जांच की. बताया जाता है कि जांच के क्रम में आयकर अधिकारियों ने कुछ कागजात अपने साथ जांच के लिए ले गये हैं जांचोपरांत परिणाम आने के बाद ही इस संदर्भ में कुछ बातें सामने आने की बात जानकार बताते हैं. इधर बुधवार की रात आयकर अधिकारियों के द्वारा जांच कार्य पूरा कर लौट जाने के बाद गुरुवार से गोलछा ग्रुप का कारोबार पुन: सुचारु रूप से प्रारंभ हो गया. विदित हो कि विगत मंगलवार को आयकर उपनिदेशक भागलपुर (अन्वेषण ) मनीष कुमार झा के नेतृत्व में उद्योगपति मूलचंद गोलछा के गोलछा ग्रुप के फारबिसगंज सहित कोलकाता के सभी ठिकाने पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी अभियान में आयकर उपनिदेशक अन्वेषण ब्यूरो झारखंड रांची रंजीत कुमार माथुर, मधु मालती घोष, मयंक मिश्रा, सुजीत दास गुप्ता, कुमार रविभूषण सहित लगभग 50 अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल थे. इधर आयकर विभाग के अधिकारियों के वापस लौटते ही स्थानीय व्यवसायी भी राहत की सांस लेते दिख रहे हैं.
BREAKING NEWS
गोलछा ग्रुप पर छापेमारी कार्य पूरा कर वापस लौट गये आयकर अधिकारी
गोलछा ग्रुप पर छापेमारी कार्य पूरा कर वापस लौट गये आयकर अधिकारी – आयकर अधिकारी जांच के लिए अपने साथ ले गये कुछ कागजात फोटो:18-कागजात जमा करते आय कर अधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज उद्योगपति मूल चंद गोलछा के गोलछा ग्रुप पर विगत मंगलवार से जारी आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कार्य को पूरा कर बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement