अररिया : जिले में लगातार तापमान गिरता जा रहा है. गुरुवार को पारा आठ डिग्री तक लुढ़क गया. संपन्न लोगों को तो कोई खास परेशानी नहीं हो रही होगी मगर गरीबों के घर परेशानी हो रही है. खास कर रोजी रोटी के लिए शहर में काम करने आये मजदूर या फिर रिक्शा चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अभी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. बढ़ते ठंड को ले जहां जिसे जो मिल रहा है जला कर शरीर को गर्म करने का प्रयास कर रहा है. खास कर दैनिक मजदूरों को दिन छोटा होने के कारण मजदूरी नहीं मिल रही है. यदि मिलती भी है तो शाम को घर लौटते वक्त उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
गांव में बुजुर्गों को आग का ही सहारा लेना पड़ रहा है. शहर में रैन बसेरा नहीं होने के कारण मजदूरों को अपने घर ही लौटना पड़ता है. हालांकि अररिया जैसे शहर में प्रवासी मजदूरों की संख्या नहीं के बराबर है.