ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस की रही धूम फोटो-12 व 13- जुलूस निकालते अलग-अलग संगठन के लोग प्रतिनिधि, अररियाधर्म इसलाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.) के जन्म दिवस के अवसर पर शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को जुलूस की धूम रही. बताया गया कि उनकी पैदाइश अरबी महीना रबीउल अव्वल की 12वीं तारीख को हुई थी. इस दिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर शहर में दो अलग अलग जुलूस निकाले गये. एक तरफ जहां आजाद नगर स्थिति मदरसा दारूल उलूम मखदूम अशरफ में जश्ने मिलीदुन्नबी का आयोजन हुआ. साथ ही हाजी मुजीबुर्रहमान, हाफिज मुबारक हुसैन व कारी मो मंजूर आलम के नेतृत्व में मदरसा के बच्चों द्वारा जुलूस निकाल कर शहर भर का भ्रमण किया गया. जुलूस का समापन मदरसा में हुई दुआ के साथ हुआ.वहीं दूसरी तरफ चिरह, रामपुर कोदरकट्टी, लहटोरा, मोहनिया सहित आस पास के कई गांव के लोगों ने भी मिल जुल कर शहर में जुलूस मोहम्मदी निकाला. जीरो माइल से शुरू होकर सैकड़ों लोगों का ये जुलूस चांदनी चौक सहित शहर के विभिन्न हिस्सों का घंटों चक्कर लगाता रहा. इस दौरान शांति बनी रही. बताया गया कि जुलूसे मोहम्मदी का समापन टाउन हॉल परिसर में हुआ. वहां हुई दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.जुलूस में चिरह के मो शाहिद व मो इश्तियाक, रामपुर कोदरकट्टी के मौलाना रईसुद्दीन, मो मुशाहिद, बब्लू व घुरना के मौलाना मुफ्ती हबीबुर्रहमान विशेष रूप से जुलूस में शामिल हुए. वहीं मौलाना रईसुद्दीन सहित जुलूस में शामिल अन्य लोगों ने सहयोग व सुविधा के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ एसडीपीओ मो कासिम व सदर एसडीओ संजय कुमार का आभार जताया.मुबारक व खुशी का दिन प्रतिनिधि, अररियामुसलिम समुदाय इसलाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश को एक मुबारक व खुशी का दिन मानता है. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कारी नियाज अहमद, मुफ्ती हुमायूं एकबाल आदि ने बताया कि इसे ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर हजरत मोहम्मद के जीवन व व्यक्तित्व पर चर्चा की जाती है. बताया गया कि हजरत मोहम्मद की पैदाइश से दुनिया में अमन व शांति के नये युग की शुरुआत हुई. इस अवसर पर लोगों से हजरत मोहम्मद के सांचे में खुद को ढाल कर जिंदगी गुजारने का आह्वान किया जाता है. मदर टेरेसा नगर में पयामे इंसानियत फोरम करेगा कंबल वितरण, हुई बैठकफोटो-14- कंबल वितरण को ले बैठक करते पयामे इंसानियत फोरम के सदस्य प्रतिनिधि, अररियापयामे इंसानियत फोरम की ओर से शहर के गोढ़ी चौक के पास स्थित मदर टेरेसा नगर में कंबल का वितरण किया जायेगा. ऐसा निर्णय गुरुवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की जिला इकाई की हुई बैठक में लिया गया. सर सैयद लाइब्रेरी में हुई बैठक के बाद जानकारी देते हुए मौलाना मुसव्विर आलम नदवी ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए संस्था ने मदर टेरेसा नगर में रहने वाले कुष्ठ प्रभावित लोगों के बीच रविवार को कंबल वितरण का निर्णय लिया है. लगभग पांच दर्जन कंबलों की आवश्यकता होगी. अब तक आपसी सहयोग से लगभग तीन दर्जन कंबलों की व्यवस्था हो चुकी है. बाकी का इंतजाम किया जा रहा है. बताया गया कि साथ ही सदर अस्पताल में भर्ती होने वाले सामान्य रोगियों की सुधि लेने की पहल भी संस्था करेगा. सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक से बात कर रोगियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने का प्रयास होगा. प्रयास किया जायेगा कि निर्धारित सरकारी सुविधाएं उन्हें मिलें. साथ ही संस्था अपनी ओर से भी मदद की कोशिश करेगी. बैठक में अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा, मो ताहा के साथ साथ सुशील श्रीवास्तव, राम लखन राम, सेवानिवृत्त एडीजे जुबैरूल हसन, प्रो नवल किशोर सिंह, प्रो कमल नारायण यादव, हाजी अब्दुल गफ्फार, मौलाना सरवर नदवी, मुफ्ती हुमायूं एकबाल, मुफ्ती रागिब आलम, सैयद शमीम अनवर, कारी नियाज अहमद व फिरोज आलम आदि उपस्थित थे. कमलेश तिवारी के बयान के विरोध में जुलूस आज प्रतिनिधि, अररियाहिंदू महासभा के सदस्य द्वारा हजरत मोहम्मद के बारे में गात दिनों दिये गये कथित आपत्तिजनक बयान से मुसलिम समाज में खासी नाराजगी है. इसी को लेकर शुक्रवार को मुसलिम समाज ने शहर में शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक गुलामाने मुस्तफा के बैनर तले ये मार्च जुमा की नमाज के तुरंत बाद जीरो माइल से शुरू होकर समाहरणालय पहुंचेगा. ये मौन विरोध मार्च होगा. बताया गया कि कम आयु के बच्चों को इसमें शामिल होने की इजाजत नहीं दी जायेगी. प्रदर्शन के समापन पर जिला प्रशासन को मेमोरेंडम सौंपा जायेगा.
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस की रही धूम
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस की रही धूम फोटो-12 व 13- जुलूस निकालते अलग-अलग संगठन के लोग प्रतिनिधि, अररियाधर्म इसलाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.) के जन्म दिवस के अवसर पर शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को जुलूस की धूम रही. बताया गया कि उनकी पैदाइश अरबी महीना रबीउल अव्वल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement