ताराबाड़ी : खसरा से प्रभावित अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत मंसुरी टोला में बुधवार को मेडिकल टीम पहुंची. मेडिकल टीम ने मंसुरी टोला में परिवार द्वारा बताये जा रहे खसरा प्रभावित बच्चों का सेंपल लेकर जांच किया. जांच के क्रम में चार बच्चों में खसरा का लक्षण पाया गया.
ज्ञात हो कि खसरा से ग्रसित दो वर्षीय आसमा की मौत हो गई थी. इस खबर को प्रभात खबर के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. प्रभात खबर के द्वारा सूचना मिलने पर सीएस डॉ एनएस ओझा के द्वारा मेडिकल टीम को उक्त गांव में भेजा गया. मेडिकल टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेगना के चिकित्सक डॉ मिनहाजुल हक व अन्य के द्वारा 25 बच्चों का जांच किया गया. जिसमें चार बच्चे खसरा से पीडि़त मिले.
21 बच्चों को मौसम में बदलाव के कारण सर्दी खांसी का प्रकोप बताया गया. चिकित्सक डॉ मिनहाजुल हक ने बताया कि खसरा प्रभावित बच्चों का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार व शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर खसरा से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है.
मेडिकल टीम में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा, हेमंत कुमार, शैफुर्रहमान आदि शामिल थे. जबकि मौके पर पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि शोएब आलम, कमलेश झा आदि मौजूद थे.