28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्त चंदन की लकड़ी की बरामदगी की यह है तीसरी बड़ी घटना

रक्त चंदन की लकड़ी की बरामदगी की यह है तीसरी बड़ी घटना रक्त चंदन की बरामदगी में एक समय कुआड़ी भी आया था चर्चा में प्रतिनिधि, अररिया जिले का सीमावर्ती क्षेत्र में रक्त चंदन की बरामदगी की यी तीसरी घटना ही सही लेकिन वन्य जीवों के अंगों की बरामदगी, मादक पदार्थ की तस्करी , हाथी […]

रक्त चंदन की लकड़ी की बरामदगी की यह है तीसरी बड़ी घटना रक्त चंदन की बरामदगी में एक समय कुआड़ी भी आया था चर्चा में प्रतिनिधि, अररिया जिले का सीमावर्ती क्षेत्र में रक्त चंदन की बरामदगी की यी तीसरी घटना ही सही लेकिन वन्य जीवों के अंगों की बरामदगी, मादक पदार्थ की तस्करी , हाथी दांत, जाली नोट बरामदगी के मामले दृष्टिगत होते आये हैं. हालांकि इन मामलों में सीमा पर स्थित पुलिस की भूमिका पर एसएसबी की सफलता प्रश्न चिह्न खड़ा करती है. आखिर हाल के दिनों में एसएसबी के द्वारा तस्कर व तस्करी के समानों के बरामदगी में जो सफलता एसएसबी को मिली है उस सफलता को हासिल करने में सीमा पर अवस्थित पुलिस चौकी नाकाम रही है. कब- कब मिली है सफलता कुआड़ी ओपी क्षेत्र के मुख्य बाजार से वर्ष 2009 में करोड़ों रुपये के चंदन की बरामदगी ने जिले में हलचल मचा दिया था लगातार दो से तीन दिनों तक छापामारी अभियान चला था. इस मामले को लेकर कुआड़ी ओपी में दिनांक छह सितंबर को कांड संख्या 92/2009 दर्ज हुआ था इस मामले का मुख्य अभियुक्त कुआड़ी निवासी मो जावेद आलम पिता स्वर्गीय जहीर आलम को बनाया गया था. दूसरा मामला कुआड़ी ओपी के मुख्य बाजार में ही वर्ष 2010 के अगस्त माह में गठित हुआ था जिसमें भी बरामदगी के क्रम में चंदन की करोड़ों की लकड़ी बरामद की गई थी. इस मामले को लेकर भी कांड संख्या 08/2010 किया गया था इस मामले में भी मुख्य अभियुक्त मो जावेद आलम को बनाया गया था. तीसरा मामला तस्करों के द्वारा टैंकर में छिपा कर नेपाल ले जाने के क्रम में लाल चंदन जब्त किया था. उस समय इसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ से अधिक रुपये बताया गया था. एसएसबी के द्वारा जब्त की गयी लाल चंदन को ले लोगों ने एसएसबी के खुफिया तंत्र को खूब सराहा था. इससे पूर्व कुआड़ी में मो जावेद के घर, पोखर व मिट्टी के नीचे छिपा कर रखा गया लाल चंदन की बरामदगी को ले भी एसएसबी की तारीफ की गयी थी. जब्त लाल चंदन की लकड़ी आज भी कुआड़ी ओपी के एक कमरे में बंद है. इसको ले कथित तस्कर मो जावेद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. एसएसबी के 28 वी वाहिनी व 56 वी वाहिनी के द्वारा हाल के दिनों में तस्करों पर अंकुश लगाने के साथ अवैध हथियार के साथ तस्करों की गिरफ्तारी ने कुछ हद तक सीमा क्षेत्र में तस्करी पर विराम लगाने का काम किया है. लेकिन हाल के दिनों में सीमा क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों व मवेशी की तस्करी में बढ़ोतरी देखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें