22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में वद्यिुत आपूर्ति नहीं होने पर दिया आंदोलन की धमकी

दो दिनों में विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर दिया आंदोलन की धमकी प्रतिनिधि,जोकीहाटजोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसर्रा के महादलित टोला थुभड़ी की बिजली आपूर्ति चमनपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा बाधित करने को ले कर महादलित टोला के ग्रामीणों ने सोमवार को कनीय विद्युत अभियंता जोकीहाट को आवेदन दे कर विद्युत आपूर्ति चालू करवाने […]

दो दिनों में विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर दिया आंदोलन की धमकी प्रतिनिधि,जोकीहाटजोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसर्रा के महादलित टोला थुभड़ी की बिजली आपूर्ति चमनपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा बाधित करने को ले कर महादलित टोला के ग्रामीणों ने सोमवार को कनीय विद्युत अभियंता जोकीहाट को आवेदन दे कर विद्युत आपूर्ति चालू करवाने का आग्रह किया गया है. जानकारी अनुसार राजीव गांधी विद्युत आपूर्ति योजना के अंर्तगत बिजली पोल व तार लगाया गया था. महादलित टोला थुभड़ी के लगभग 51 लोगों ने मीटर भी लगवाया है. बिजली अभियंता द्वारा गांव में बिजली भी चालू करवा दिया गया था. लेकिन बगल के चमनपुर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा थुभड़ी जाने वाली बिजली तार को काट दिया गया है. जिससे थुभड़ी गांव बिजली से वंचित हो गया है. गांव वालों ने बिजली मिस्त्री को बुलवा कर बिजली का तार जोड़ने का प्रयास किया गया तो चमनपुर वासी मिस्त्री को तार जोड़ने नहीं दिये. इसके कारण थुभड़ी वासियों में आक्रोश है. इसी मामले को ले सोमवार को करीब 60-70 लोगों ने एक आवेदन दे कर जल्द से जल्द थुभडी गांव में बिजली चालू करवाने की मांग की है. आवेदन में बताया है कि अगर दो दिनों के अंदर बिजली चालू नहीं किया गया तो बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. आवेदन देने वालों में मनोज कुमार मांझी, दल्लू हरिजन, मोहन हरिजन, उचित हरिजन, महंगू हरिजन, कार्तिक लाल राय, किचक लाल राय, जगदीश हरिजन, चमरू हरिजन, अजब लाल मांझी, झूबरू मांझी आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें