पंचायत चुनाव: आज से शुरू होगा आरक्षण प्रस्ताव तैयारी का काम प्रतिनिधि, अररियाआगामी पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर चल रहा संशय समाप्त हो गया है. राज्य चुनाव आयोग के हालिया निर्देश से ये स्पष्ट हो चुका है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नये सिरे से आरक्षण होगा. इसके लिए जिला स्तर पर कैंप लगा कर आरक्षण प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. तैयार प्रस्ताव का अनुमोदन पटना में 12 जनवरी 2016 को होना है.जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 218 मुखिया व इतनी ही संख्या में ग्राम कचहरी सरपंच के अलावा 30 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव होना है. साथ ही पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों, वार्ड सदस्यों व पंचों का भी चुनाव होगा. सभी पदों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है. बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण के लिए फार्मूला का निर्धारण कर दिया है. जिला द्वारा पंचायत ही नहीं बल्कि टोला स्तर पर भी कोटि वार जनसंख्या का आंकड़ा तैयार कर लिया गया है. आयोग से अनुमोदन के बाद इसे संबंधित वेबसाइट पर अप लोड भी किया जा चुका है. इसी जनसंख्या को आधार मानते हुए निर्धारित फार्मूला पर आरक्षण का प्रस्ताव तैयार किया जाना है.बताया जाता है कि प्रस्ताव तैयार होने पर पूर्व का आरक्षण पूरी तरह उलट पुलट जायेगा. यानी कोटि में बदलाव तो निश्चित है. बहुत मुमकिन है कि जो पंचायत पूर्व में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था, वो अब किसी और कोटि के लिए आरक्षित हो जाये. या फिर सामान्य कोटि में चला जाये. वाकई क्या होगा ये तो प्रस्ताव तैयार करने के क्रम में गुना भाग से ही पता चलेगा. लेकिन इतना तय है कि बदलाव होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पदाधिकारी को भेजे अपने पत्र में कैंप लगा कर निर्धारित फार्मूला पर आरक्षण प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि ये सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि आरक्षण प्रस्ताव बिना किसी दबाव के तैयार हो. किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया है कि जांच के क्रम में प्रस्ताव में त्रुटि पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगा.आयोग के पत्र के मुताबिक तैयार आरक्षण प्रस्ताव का अनुमोदन 12 जनवरी को पटना में आयोजित बैठक में किया जायेगा. वहीं जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रस्ताव तैयारी का काम जिला स्तर पर मंगलवार से शुरू हो जायेगा. इसके लिए बीडीओ व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव: आज से शुरू होगा आरक्षण प्रस्ताव तैयारी का काम
पंचायत चुनाव: आज से शुरू होगा आरक्षण प्रस्ताव तैयारी का काम प्रतिनिधि, अररियाआगामी पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर चल रहा संशय समाप्त हो गया है. राज्य चुनाव आयोग के हालिया निर्देश से ये स्पष्ट हो चुका है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नये सिरे से आरक्षण होगा. इसके लिए जिला स्तर पर कैंप लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement