मवेशी व्यवसायी से डेढ़ लाख लूटे भरगामा के रघुनाथपुर उत्तर टोला की घटनामारपीट कर किया जख्मी, सदर अस्पताल रेफर फोटो:20-अस्पताल में इलाज रत मवेशी व्यवसायीप्रतिनिधि,अररियाभरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर टोला में बस पकड़ने जा रहे एक मवेशी व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये छिनतइ कर व उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घायल मवेशी व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी भरगामा में भरती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उपचार के बाद भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया. घायल मवेशी व्यवसायी रामचंद्र पिता खैनी यादव रघुनाथ पुर पंचायत के वार्ड संख्या का निवासी बताया जाता है. पीछे से पकड़ कर की मारपीटघटना के संबंध में पीड़ित ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि रविवार की सुबह वह अपने पुत्र धर्मेंद्र यादव के साथ भैंस खरीदने के लिए बख्तियारपुर जा रहा था. वह बस पकड़ने के लिए जिलेबिया मोड़ पर खड़ा था. इसी दौरान पीछे से सरोज मंडल, मनरू मंडल, लिलुआ मंडल व पप्पू मंडल जो सिरसिया कला के निवासी हैं ने पीछे से पकड़ कर रुपये निकालने के लिए कहा. इनकार करने पर सरोज मंडल ने रॉड से उनके सिर पर प्रहार कर दिया. उनका सिर फट गया. उसके पुत्र ने बचाने का प्रयास किया तो मनोज मंडल ने उसे भी मार कर गिरा दिया. उसके कमर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये को लिलुआ मंडल ने कमर से निकाल लिया. पुत्र के पॉकेट में रखे एक हजार रुपये को भी पप्पू मंडल ने निकाल लिया. हो हल्ला करने पर राहगीर व खेत में काम कर रहे मजदूर जब घटना स्थल की ओर दौड़े तो सभी लोग नहर पार करते हुए भाग निकले. स्थानीय लोगों ने उन्हें उठा कर थाना लाया जहां से मुझे इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया.मामला छिनतई का नहीं बल्कि आपसी विवाद में मारपीट का है. थाना में आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. किंग कुंदन, थानाध्यक्ष, भरगामा
BREAKING NEWS
मवेशी व्यवसायी से डेढ़ लाख लूटे
मवेशी व्यवसायी से डेढ़ लाख लूटे भरगामा के रघुनाथपुर उत्तर टोला की घटनामारपीट कर किया जख्मी, सदर अस्पताल रेफर फोटो:20-अस्पताल में इलाज रत मवेशी व्यवसायीप्रतिनिधि,अररियाभरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर टोला में बस पकड़ने जा रहे एक मवेशी व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये छिनतइ कर व उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घायल मवेशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement