30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से झुलसी बच्ची को देखने पहुंचे विधायक,दी आर्थिक मदद

करंट लगने से झुलसी बच्ची को देखने पहुंचे विधायक,दी आर्थिक मदद फोटो 20 केएसएन 16झुलसी बच्ची को देखने पहुंचे विधायक तौसीफ आलम व अन्य -प्रशासन व विभागीय लापरवाही पर विधायक ने जताया असंतोष-पीडि़ता को जल्द से जल्द मुआवजा दे प्रशासन : विधायक प्रतिनिधि किशनगंजविद्युत विभाग की लापरवाही से झुलसी बच्ची नूर फातमा की सुधि लेने […]

करंट लगने से झुलसी बच्ची को देखने पहुंचे विधायक,दी आर्थिक मदद फोटो 20 केएसएन 16झुलसी बच्ची को देखने पहुंचे विधायक तौसीफ आलम व अन्य -प्रशासन व विभागीय लापरवाही पर विधायक ने जताया असंतोष-पीडि़ता को जल्द से जल्द मुआवजा दे प्रशासन : विधायक प्रतिनिधि किशनगंजविद्युत विभाग की लापरवाही से झुलसी बच्ची नूर फातमा की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. विगत 15 दिनों से नूर फातमा इलाज के अभाव में धर के बिस्तर पर पड़ी कराह रही है. जबकि चिकित्सकों ने उसके बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया था. परंतु पैसे के अभाव में पीडि़त बच्ची नूर फातमा के पिता लियाकत अली अपनी बच्ची का समुचित इलाज नहीं करवा पा रहा है. मामला जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिकाबाड़ी पंचायत की है. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक तौसीफ आलम बच्ची का हाल चाल लेने उसके घर पहुंचे. श्री आलम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा से पीडि़त बच्ची को समुचित मुआवजा मिला चाहिए जो अबतक नहीं मिल पाया है. इतना ही नहीं दोषी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. श्री आलम ने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल राशि उपलब्ध करावे और इलाज के लिए बेहतर अस्पताल में उसे भरती किया जाये. विधायक श्री आलम ने निजी तौर पर आर्थिक मदद करते हुए विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. कैसी हुई दुर्घटनापीडि़ता के पिता लियाकत अली ने बताया कि नूर फातमा मछली पकड़ने पोखर में गयी थी. परंतु पोखर में बिजली का तार गिरा हुआ था और विद्युत प्रवाह जारी था. उनकी बच्ची का पानी से स्पर्श होते ही वह उसके चपेट में आ गयी. बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों ने उसकी बच्ची को बचाया. लेकिन तब तक उनकी बच्ची बुरी तरह से झुलस चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें