30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास करना मेरा लक्ष्य : डा जावेद

क्षेत्र का विकास करना मेरा लक्ष्य : डा जावेद प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)मैं आपका खादिम हूं. आप लोगों का सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है. विधानसभा क्षेत्र का विकास करना ही अब मेरा मकसद है. मैं हमेशा आप के दुख सुख की घड़ी में खड़ा रहूंगा. ये बातें स्थानीय विधायक डा मो जावेद ने प्रखंड क्षेत्र के […]

क्षेत्र का विकास करना मेरा लक्ष्य : डा जावेद प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)मैं आपका खादिम हूं. आप लोगों का सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है. विधानसभा क्षेत्र का विकास करना ही अब मेरा मकसद है. मैं हमेशा आप के दुख सुख की घड़ी में खड़ा रहूंगा. ये बातें स्थानीय विधायक डा मो जावेद ने प्रखंड क्षेत्र के डोबानोची पंचायत के पंचायत भवन प्रांगण में स्वागत समारोह के दौरान कही. प्राप्त जानकारी के अनुसार डुबानोची पंचायत भवन काटकुंआ में विधायक डा जावेद का मुखिया प्रतिनिधि मो इमरान के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने गरम जोशी के साथ फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. विधायक श्री जावेद ने लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए और कहा कि अब क्षेत्र में विकास का सिलसिला नहीं रूकेगा. वहीं मुखिया प्रतिनिधि मो इमरान ने विधायक को पंचायत के समस्याओं को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. इससे पहले विधायक मो जावेद ने प्रखंड के नौकट्टा, पामल, कुसयारी, निमलागांव, मदरसा हाट गोरूखाल तथा बरतला चौक आदि दर्जनों गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो इमरान, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मो जहांगीर आलम, मास्टर इनामुल, विधायक प्रतिनिधि प्रवेज रजा, युनूस आलम, अजीजुल, मो जुबेर आलम तथा इसारूल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें