फाईल 22, अररिया की खबरें. मधेशियों ने जलाया संशोधित विधेयक की प्रति फोटो:17-प्रतिनिधि, जोगबनी रविवार को मधेशी आंदोलनकारियों द्वारा नेपाल के रानी में सरकार द्वारा लायी गयी दो संशोधित विधेयक की प्रति जलायी गयी. साथ ही साथ विरोध प्रदर्शन कर नाका जाम किया गया. विधेयक की प्रति जलाये जाने के साथ-साथ सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया. संघीय समाजवादी फोरम मोरंग के जिला अध्यक्ष व मोरचा के संयोजक राजकुमार यादव ने कहा कि सरकार जनता को भ्रमित करने के लिए यह संशोधित विधेयक लाया है. हम अपने ऊपर थोपे गये इस संविधान का विरोध करते हैं और हमारा यह विरोध अनवरत जारी रहेगा. जब-तक कि हम मधेशी अपना अधिकार प्राप्त न कर लें. सरकार का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें संघीय समाजवादी फोरम ट्रेड यूनियन महासंघ के केंद्रीय सचिव सत्य नारायण यादव सहित दर्जनों आंदोलनकारी घायल हुए तथा पुलिस द्वारा समाजवादी फोरम के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, संघीय समाजवादी फोरम के केंद्रीय सदस्य संजय सिंह, तमलोपा के जिलाध्यक्ष मो कादिर को गिरफ्तार किया गया है. धीरे-धीरे एक बार फिर मधेशी आंदोलन तेज होता नजर आ रहा है. सोमवार को तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नेपाल के वयोवृद्ध नेता महंत ठाकुर ने रानी पहुंचने प इस आंदोलन की और बल मिलने तथा व्यापक होने की उम्मीद है.
फाईल 22, अररिया की खबरें. मधेशियों ने जलाया संशोधित विधेयक की प्रति
फाईल 22, अररिया की खबरें. मधेशियों ने जलाया संशोधित विधेयक की प्रति फोटो:17-प्रतिनिधि, जोगबनी रविवार को मधेशी आंदोलनकारियों द्वारा नेपाल के रानी में सरकार द्वारा लायी गयी दो संशोधित विधेयक की प्रति जलायी गयी. साथ ही साथ विरोध प्रदर्शन कर नाका जाम किया गया. विधेयक की प्रति जलाये जाने के साथ-साथ सरकार के विरुद्ध विरोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement