36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 21, अररिया की खबरें.-केंद्रीय उत्पाद विभाग की भूमि होगी अतक्रिमणमुक्त -नजायज कब्जा करने वाले के विरुद्ध होगी कार्रवाई -अतक्रिमण करने वाले लोगों को मिला अंतिम नोटिस

फाईल 21, अररिया की खबरें.-केंद्रीय उत्पाद विभाग की भूमि होगी अतिक्रमणमुक्त -नजायज कब्जा करने वाले के विरुद्ध होगी कार्रवाई -अतिक्रमण करने वाले लोगों को मिला अंतिम नोटिस प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित लाल जी उच्च विद्यालय के समीप केंद्रीय उत्पाद की भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीओ सत्येंद्र […]

फाईल 21, अररिया की खबरें.-केंद्रीय उत्पाद विभाग की भूमि होगी अतिक्रमणमुक्त -नजायज कब्जा करने वाले के विरुद्ध होगी कार्रवाई -अतिक्रमण करने वाले लोगों को मिला अंतिम नोटिस प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित लाल जी उच्च विद्यालय के समीप केंद्रीय उत्पाद की भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि केंद्रीय उत्पाद की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अंतिम सूचना संबंधित लोगों को दे दी गयी है. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार हसनपुर निवासी मो शमशेर, मो शोएब, मो दिलशाद, मो इसराइल, अजीत कुमार, मो शाहीद अंसारी, मो शमीम, मो नजरूल व अब्दुल जब्बार सहित अन्य लोगों को सूचना तामिला कराया गया है. मालूम हो कि मौजा हसनपुर अंतर्गत खाता संख्या 217, 263, 539, 522 खेसरा 2531, 2534, 2540, 2541, 2542, 2530, 2543 व रकवा कुल 1.52 एकड़ भूमि भू अर्जन अभिलेख संख्या 10/17/61-62 द्वारा केंद्रीय उत्पाद विभाग के नामित अर्जित किया गया था. संबंधित भू अर्जन को लेकर भू धारियों के बीच निर्धारित मुआवजा वितरित किया गया था. भू अर्जन के 52 वर्ष बाद हल्का संख्या एक में केंद्रीय उत्पाद विभाग के नाम से संबंधित भूमि का जमाबंदी संख्या 4822 कायम की गयी. इस बीच खाली भूमि पर भू धारियों के वंशज द्वारा मालिकाना हक जताते हुए अतिक्रमण किया जाने लगा. लेकिन स्थानीय बुद्धिजीवियों के विरोध के कारण जबरन अतिक्रमण करने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फिरने लगा है. हालांकि संबंधित भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए तत्कालीन सीओ रमण कुमार सिंह ने पहल आरंभ की थी. उन्होंने इस मामले को लेकर अतिक्रमण वाद संख्या 01/14-15 दायर किया था. लेकिन अब तक मामला अधर में लटका है. लंबे समय अंतराल के बाद सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कार्रवाई को अंतिम रूप देने का प्रयास किया है. सोमवार को अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध अंतिम कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें