आरोपी को ग्रामीणों ने बताया निर्दोष किशनगंज. शहर से सटे स्थानीय थाना क्षेत्र के चकला बेलवा गांव में विगत दिनों प्रेमी द्वारा किरासन तेल छिड़क कर प्रेमिका को आग के हवाले किये जाने मामले में शनिवार को उस वक्त नया मोड़ आया गया जब सैकड़ों ग्रामीण साकेब सहित नामजद अभियुक्तों को निर्दोष बताते हुए पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया. इस मौके पर ग्रामीणों ने मृतका के द्वारा मृत्यु पूर्व दिये गये बयान की सीडी भी एसडीपीओ कामिनी वाला व थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया, जिसमें पीड़िता ने स्वयं केरोसिन उड़ेल कर आग लगाने की बात स्वीकार की थी. यहां बताते चलें कि गत 29 नवंबर को घटित घटना के बाद मामले का आरोपी साकेब फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गत मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है तथा किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होने देगी.
आरोपी को ग्रामीणों ने बताया नर्दिोष
आरोपी को ग्रामीणों ने बताया निर्दोष किशनगंज. शहर से सटे स्थानीय थाना क्षेत्र के चकला बेलवा गांव में विगत दिनों प्रेमी द्वारा किरासन तेल छिड़क कर प्रेमिका को आग के हवाले किये जाने मामले में शनिवार को उस वक्त नया मोड़ आया गया जब सैकड़ों ग्रामीण साकेब सहित नामजद अभियुक्तों को निर्दोष बताते हुए पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement