36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्तिगत शौचालय नर्मिाण के लिए नप ने नर्गित किया कार्यादेश

व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए नप ने निर्गत किया कार्यादेश66 लाभुकों को दिया गया प्रथम चरण में कार्यादेश व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को लेकर नगर परिषद सक्रिय फोटो: 8- कार्यादेश देते कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, अररियास्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को लेकर चयनित लाभुकों के बीच नगर […]

व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए नप ने निर्गत किया कार्यादेश66 लाभुकों को दिया गया प्रथम चरण में कार्यादेश व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को लेकर नगर परिषद सक्रिय फोटो: 8- कार्यादेश देते कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, अररियास्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को लेकर चयनित लाभुकों के बीच नगर परिषद द्वारा शनिवार को कार्यादेश को लेकर पत्र निर्गत किया गया. वार्ड वार चयनित लाभुकों के बीच चरण वार कार्यादेश नगर परिषद देगा. नगर परिषद कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा शनिवार को 66 लाभुकों के बीच व्यक्तिगत शौचालय बनाने को लेकर कार्यादेश निर्गत किया गया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद अफसाना परवीन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की यह मंशा है कि शहरी क्षेत्र में जब तक स्वच्छता का अलख नहीं जगेगा तब तक ग्रामीण क्षेत्र में भी यह अभियान पूर्णत: सफल नहीं हो पायेगा. अररिया नगर परिषद शौचालय विहीन परिवारों के बीच व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण को लेकर कृत संकल्पित है. पारदर्शिता के साथ शहर में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जायेगा. कोई भी शौचालय विहीन परिवार यह नहीं समझे कि शौचालय निर्माण की प्रक्रिया से वे वंचित रह जायेंगे. नगर परिषद के द्वारा वार्ड वार सभा कर लाभुकों की सूची तैयार की जा रही है. क्रमवार तरीके से सभी शौचालय विहीन परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ प्राप्त होगा. कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि कार्यादेश प्राप्त होते ही लाभुक अपने नींव की खुदाई को शुरू कर दें. नीव खुदाई के पश्चात प्रथम किस्त के रूप में 7500 की राशि खाते में नगर परिषद के द्वारा भेज दी जायेगी. 45 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही विभागीय जांच के बाद लाभुकों को द्वितीय किस्त के रूप में 4500 की राशि को भी लाभुकों के खाते में भेज दी जायेगी. शौचालय निर्माण को लेकर मिली राशि से लाभुकों को शौचालय का निर्माण करना होगा. शौचालय निर्माण नहीं करने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उप मुख्य पार्षद गौतम साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो इम्तियाज आलम, पार्षद परमानंद मंडल उर्फ बबलू मंडल, रितेश कुमार राय, आदर्श शिवम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें