23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर तेज होगा मधेशी आंदोलन: रेणु यादव

एक बार फिर तेज होगा मधेशी आंदोलन: रेणु यादव फोटो:5-जनसभा में मौजूद नेपाल की पूर्व शिक्षा मंत्री.प्रतिनिधि, जोगबनी मधेशियों की हितों के लिए छेड़ा गया आंदोलन परिणति तक पहुंचा कर ही छोड़ेंगे. उक्त बातें नेपाल के रानी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेपाल की पूर्व शिक्षा मंत्री तथा मधेशी फोरम की आला नेत्री […]

एक बार फिर तेज होगा मधेशी आंदोलन: रेणु यादव फोटो:5-जनसभा में मौजूद नेपाल की पूर्व शिक्षा मंत्री.प्रतिनिधि, जोगबनी मधेशियों की हितों के लिए छेड़ा गया आंदोलन परिणति तक पहुंचा कर ही छोड़ेंगे. उक्त बातें नेपाल के रानी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेपाल की पूर्व शिक्षा मंत्री तथा मधेशी फोरम की आला नेत्री रेणु देवी यादव ने कही. उन्होंने कहा कि नेपाल में बने नये संविधान के विरोध में संयुक्त मधेशी मोरचा चार महीने से लगातार आंदोलन कर रहा है. इस बीच मधेशी मोरचा की सरकार से 13 बार वार्ता भी हुई, जो कि विफल रही. वार्ता किसी भी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची. इस बीच आंदोलनकारियों की शिथिलता और बार-बार वार्ता विफल होने से मोरंग जिले के लोगों को लग रहा था की आंदोलन अब निष्कर्ष विहीन ही खत्म हो जायेगा. ऐसे में बड़े नेताओं का मोरंग दौरा और फिर शुक्रवार को पूर्व शिक्षा मंत्री रेणु देवी यादव का रानी में जनसभा को संबोधित करने से फिर एक बार इस आंदोलन को नयी ऊर्जा मिलती दिखायी दे रही है. शुक्रवार को रानी पहुंची पूर्व शिक्षा मंत्री रेणु देवी ने आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर प्रभात खबर से वार्ता की. श्रीमती यादव ने बताया कि हमारे मधेशी आंदोलनकारी अधिकांश मात्रा में कृषक हैं और खेती और धान कटनी का समय होने के कारण वे आंदोलन को समय नहीं दे पा रहे थे, जिस कारण लोगों को लगने लगा था कि हमारा आंदोलन शिथिल पड़ गया है. लेकिन अब हमारे कार्यकर्ता व कृषक बंधु फिर से आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं. अब हम सभी मिल कर आंदोलन को परिणति तक पहुंचा कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि इसी बीच सरकार ने लोगों को भ्रम में डालने और दुनिया को दिखाने के लिए दो विधेयक सदन में पेश किया, जिसका हम सभी ने विरोध किया. हमारे नेताओं द्वारा सदन को अवरोध किया गया. उन्होंने कहा कि अगले दो चार दिनों में हम कार्ययोजना बना कर पहले से अधिक सशक्त रूप से आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें