अररिया : एनएच 57 पर शनिवार को एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शहर के जागीर टोला के समीप यह हादसा हुआ. सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन को कब्जे में लिया. घटनास्थल पर मिली जानकारी अनुसार एडीबी (एसबीआइ) में भाड़ा पर लिया गया बोलेरो संख्या बीआर 11 क्यू-1887 पूर्णिया की ओर से आ रहा था.
घटनास्थल के समीप एक बच्चे को बचाने के कम में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी. हालांकि बोलेरो चालक व एक अन्य हल्के तौर पर चोटिल हो गये. सूचना पर पहुंचे नगर थाना के पुअनि पारितोष कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो के अपने कब्जे में ले लिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी थी.