30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य शुरू

नप क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य शुरू आज मिलेंगा 50 लाभुकों को शौचालय निर्माण का कार्यादेश: कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनिधि, अररियास्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रक्रिया तेजी पर है. नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभाग […]

नप क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य शुरू आज मिलेंगा 50 लाभुकों को शौचालय निर्माण का कार्यादेश: कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिनिधि, अररियास्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रक्रिया तेजी पर है. नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए वार्ड वार चयनित लाभुकों की सूची निर्माण की प्रक्रिया जारी है. अब तक हो चुके सूची निर्माण के अनुसार चयनित लाभुकों को कार्यादेश देने का काम भी प्रारंभ हो चुका है. जानकारी अनुसार शनिवार को नगर परिषद वार्ड वार चयनित सूची के आधार पर 50 लाभुकों के बीच व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए कार्यादेश निर्गत करेगा. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से नगर परिषद शिविर के माध्यम से कार्यादेश निर्गत करेगा. शहर में होगा असीमित शौचालय का निर्माण व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए नगर परिषद को असीमित लक्ष्य प्राप्त है. लेकिन नगर परिषद इस बात का खास ध्यान रख रहा है कि व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण शौचालय विहीन परिवारों के लिए किया जायेगा. इसके लिए मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के द्वारा भी नप बोर्ड के सदस्यों के साथ आम सहमति बनाया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर परिषद के कर्मी को सूची निर्माण की प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ जरूरत मंद लोगों के बीच ही व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण हो इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है. नगर परिषद में पहली बार लागू इस योजना की विशेषता यह है कि व्यक्तिगत शौचालय के चयनित लाभार्थियों को स्वयं ही शौचालय का निर्माण करना है. लाभुकों की सूची को एमआइएस के वेबसाइट पर भी डाला गया है. नगर परिषद लाभुकों के खाते में 12 हजार की राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजेगी. यह राशि लाभुकों के खाते में दो किस्तों में भेजी जायेगी. लाभुकों को कार्यादेश मिलने के बाद नींव की खुदाई करेंगे. इसके पश्चात प्रथम किस्त के तौर पर 7500 की राशि लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी. 45 दिनों अंदर शौचालय निर्माण की प्रक्रिया को लाभुकों को पूर्ण करना होगा. इसके बाद लाभुकों के द्वारा शौचालय के साथ अपना फोटो युक्त आवेदन नगर परिषद कार्यालय को जमा करेंगे. कार्यपालक व संबंधित पदाधिकारी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर द्वितीय किस्त के रूप में 4500 रुपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से खाते में भेजी जायेगी. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि सूची निर्माण में पूर्ण रूपेण पारदर्शिता बरती जा रही है. शौचालय निर्माण को लेकर लाभुकों के चयन में सावधानी बरती जा रही है. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के माध्यम से 50 लाभुकों के बीच कार्यादेश निर्गत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें