29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्रा वद्यिालय छोड़ बैंकों में लगा रहे हाजिरी

छात्र-छात्रा विद्यालय छोड़ बैंकों में लगा रहे हाजिरी फोटो:1-बैंक में खाता खोलवाने के लिए पहुंची छात्राएं.प्रतिनिधि, फारबिसगंजइन दिनों विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विद्यालय छोड़ कर बैंकों के चक्कर काटने में समय बीत रहा है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. बैंक में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी सारे काम छोड़ […]

छात्र-छात्रा विद्यालय छोड़ बैंकों में लगा रहे हाजिरी फोटो:1-बैंक में खाता खोलवाने के लिए पहुंची छात्राएं.प्रतिनिधि, फारबिसगंजइन दिनों विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विद्यालय छोड़ कर बैंकों के चक्कर काटने में समय बीत रहा है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. बैंक में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी सारे काम छोड़ कर चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. कारण बैंकों में खाता खुलवाने समय अभिभावक का भी हस्ताक्षर मांगा जा रहा है. शुक्रवार को बैंकों में अभिभावक सहित छात्र-छात्राओं का जमावड़ा देखा गया. पूछने पर बच्चों ने बताया कि विद्यालय का आदेश है कि वे 25 से 27 दिसंबर तक बैंकों में अपना खाता खुलवा लें, अन्यथा उन्हें किसी प्रकार की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी. अब उन्हें कोई भी प्रोत्साहन राशि नगद नहीं बल्कि खाते के माध्यम से ही मिलेगी. जिस कारण वे लोग बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. कहते हैं विद्यालय के प्राचार्य इस मामले में विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह आदेश प्रधान सचिव का है. इसके अनुसार अब किसी भी प्रकार की प्रोत्साहन राशि छात्र- छात्राओं के खाते में ही जायेगी. इसलिए सभी छात्रों से कहा गया है कि वे अपना खाता बैंकों में खोलवा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें