पटेगना के युवक की गुड़गांव में सड़क हादसा में मौत हरियाणा में चलाता था एंबुलेंस, मरीज को ले जाने के क्रम में ट्रक से हुई टक्कर फोटो-10-मृत युवक की फाइल फोटो प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के पटेगना के युवक की मौत सड़क दुर्घटना में गुड़गांव में हो गयी. मृतक उदय साह उर्फ टुनटुन साह पिता भोला साह साहसमल पंचायत के पटेगना अस्पताल चौक वार्ड संख्या तीन का रहने वाला बताया जाता है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार टुनटुन साह हरियाणा में वह प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था. रविवार की रात मरीज को लेकर वह एंबुलेंस से गुड़गांव जा रहा था. इसी क्रम में गुड़गांव-हरियाणा हाइवे पर एंबुलेंस की सीधी टक्कर ट्रक से हो गयी. गंभीर स्थिति में टुनटुन साह को गुड़गांव के एक अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना कुर्साकांटा निवासी एक मित्र ने टुनटुन साह के परिजनों को दी. हादसे की सूचना मिलते ही सोमवार को उसके पिता भोला साह, मां निर्मला देवी, भाई व पत्नी खुशबू देवी एक वर्षीय पुत्र के साथ गुड़गांव के लिए निकल गये हैं. टुनटुन साह का दाह संस्कार बुधवार को गुड़गांव में ही कर दिया गया है. बता दें कि टुनटुन साह नरपतगंज के पूर्व विधायक देवयंती देवी, सिकटी के वर्तमान विधायक विजय कुमार मंडल के वाहन का चालक रह चुका था. दो वर्षों से वह हरियाणा में एंबुलेंस चला रहा था.
BREAKING NEWS
पटेगना के युवक की गुड़गांव में सड़क हादसा में मौत
पटेगना के युवक की गुड़गांव में सड़क हादसा में मौत हरियाणा में चलाता था एंबुलेंस, मरीज को ले जाने के क्रम में ट्रक से हुई टक्कर फोटो-10-मृत युवक की फाइल फोटो प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के पटेगना के युवक की मौत सड़क दुर्घटना में गुड़गांव में हो गयी. मृतक उदय साह उर्फ टुनटुन साह पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement