नप प्रशासन की कार्रवाई नियम के विरुद्ध निविदा रद्द करने से नाराज संवेदकों ने डीएम को दिया आवेदन, लगाया आरोप प्रतिनिधि, अररिया अररिया नप द्वारा पूर्व में निकाली गयी निविदा संख्या 07/ 2015-16, 08/ 2015- 16 को अचानक रद्द किये जाने के विरोध में संवेदकों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है. शिकायतकर्ता संवेदकों ने इसे नप प्रशासन का मनमाना रवैया बताते हुए इसे नियम के विरुद्ध बताया है. आवेदन में कहा गया है कि निविदा को चार महीने तक अवैध रूप से रोका गया. अब इसे रद्द करने की बात कही जा रही है. संवेदकों ने इसे पीडब्ल्यूडी कोड के विरुद्ध बताते हुए नप प्रशासन द्वारा अपने निजी संवेदकों व निजी स्वार्थ को पूरा करने की साजिश करार दिया है. आवेदन में कहा गया है कि नप कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता जिला शहरी विकास अभिकरण के सहयोग से निविदा रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. संवेदकों ने आवेदन में कहा है कि उन्हें 15 लाख से नीचे के कार्य ई टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से होने की बात कही जा रही है, जबकि पीडब्ल्यूडी कोड 159 क व 159 ख में 15 लाख से ज्यादा वाले कार्य को इ टेंडरिंग के माध्यम से होने की बात बतायी गयी है. आवेदन देने वाले संवेदकों में महफूज अंसारी, दिनेश झा, कुमार संजीव सुमन, राकेश कुमार साह, सत्य नारायण झा, किशोर कुमार मिश्रा शामिल हैं.
नप प्रशासन की कार्रवाई नियम के विरुद्ध
नप प्रशासन की कार्रवाई नियम के विरुद्ध निविदा रद्द करने से नाराज संवेदकों ने डीएम को दिया आवेदन, लगाया आरोप प्रतिनिधि, अररिया अररिया नप द्वारा पूर्व में निकाली गयी निविदा संख्या 07/ 2015-16, 08/ 2015- 16 को अचानक रद्द किये जाने के विरोध में संवेदकों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है. शिकायतकर्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement