एएमयू सेंटर की जमीन समा रही नदी के गर्भ में फोटो 15 केएसएन 15कटाव का जायजा लेने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी व अभियंता.-अब तक महानंदा में कट चुकी है 70 एकड़ जमीन प्रतिनिधि, किशनगंजएएमयू को हस्तांतरित भूमि कटाव के कारण महानंदा नदी में समा रही है. कटाव के कारण एएमयू की लगभग 70 एकड़ जमीन पहले ही महानंदा नदी में समा चुकी है. कटाव को लेकर एएमयू के स्थानीय प्रशासन ने सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी से मुलाकात कर कटाव निरोधी कार्य के लिए पहल करने की मांग की थी. सांसद के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि प्रो सफी अहमद जल नि:सरण कार्यपालक अभियंता जफीरूल हसन एएमयू के शाखा किशनगंज के प्रभारी प्रो आगा नुरजज्मा एवं एएमयू द्वारा प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता जुनैद कासीम ने स्थल निरीक्षण कर कटाव का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि महानंदा नदी द्वारा कटाव जारी है. यदि समय रहते कटाव निरोधी कार्य नहीं किये गये तो फेंसिंग एरिया भी कटाव की चपेट में आ जायेगा. एएमयू के सहायक अभियंता ने बताया कि नदी की तरफ से पहले से ही 80 एकड़ जमीन महानंदा नदी में चली गयी है. इसके कारण नदी की ओर चहारदीवारी के बदले फेंसिंग कार्य कराया गया है. मौके पर मौजूद जिप सदस्य इमरान आलम ने कहा कि राज्य सरकार ने नदी के किनारे जमीन तो उपलब्ध करा दिया लेकिन कटाव निरोधी कार्य पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण प्रतिदिन जमीन का कटाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पीचिंग या अन्य कोई इससे बेहतर कार्य कराना होगा तभी कटाव रुक सकता है. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि कटाव को लेकर सांसद को अवगत करायेंगे तथा तत्काल कटाव रोकने के लिए बंबू पाइलिंग के लिए सांसद कोष से राशि उपलब्ध करायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि विगत छह माह पूर्व जल नि:सरण विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से बंबू पाइलिंग एवं अन्य कार्य कराया गया था. लेकिन कटाव जारी है. स्थल निरीक्षण के दौरान एएमयू के प्रो डा हैदर, सहायक प्रो फिरोज अब्दुल, एजुकेशन मूवमेंट के वसीकुर्रहमान एवं अन्य कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एएमयू सेंटर की जमीन समा रही नदी के गर्भ में
एएमयू सेंटर की जमीन समा रही नदी के गर्भ में फोटो 15 केएसएन 15कटाव का जायजा लेने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी व अभियंता.-अब तक महानंदा में कट चुकी है 70 एकड़ जमीन प्रतिनिधि, किशनगंजएएमयू को हस्तांतरित भूमि कटाव के कारण महानंदा नदी में समा रही है. कटाव के कारण एएमयू की लगभग 70 एकड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement