निगरानी की जांच की आंच की जद में कई गुरुजी के आने की आशंका -कई पुस्तकालय अध्यक्षों के जाली मिले शैक्षणिक प्रमाण-पत्र-ऐसे भी गुरुजी कार्यरत हैं, जो दो अलग-अलग बोर्ड से डिग्री हासिल की है, उनके जन्म तिथि में भी भिन्नता पायी गयी है-एक ही सत्र में दो बोर्ड से नियमित परीक्षा पास करने वाले गुरुजी पर होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, किशनगंजमाननीय उच्च न्यायालय द्वारा सूबे के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में वर्ष 2006 से कार्यरत नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच निर्देश दिये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सत्य नारायण शर्मा के द्वारा जारी जांच में जिले के कई शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की कुरसी दावं दांव पर लग गयी है. वहीं श्री शर्मा द्वारा कड़ाई से आदेश का अनुपालन किये जाने से फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रहे शिक्षकों के बीच हड़कंप है. सोमवार को श्री राम ने बताया कि जिला परिषद किशनगंज नियोजन इकाई से नियोजित होकर मार्च 2007 से जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय में पदस्थापित एक शिक्षक जांच के घेरे में आ गये हैं. उन्होंने कतिपय कारणों से शिक्षक का नाम गुप्त रखते हुए कहा कि उक्त शिक्षक का अभिप्रमाणित तथा डीइओ द्वारा अभिप्रमाणित बीएससी प्रतिष्ठा पार्ट 3 रसायन विज्ञान का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र का सत्यापन मगध विश्व विद्यालय, बोधगया टीआर से कराये जोन पर वह मेल नहीं खा रहा है, जबकि उक्त शिक्षक का बीएड का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र भी फर्जी पाया गया है. श्री राम ने बताया कि इस संबंध में जब मगध विवि के परीक्षा विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उक्त शिक्षक द्वारा प्रस्तुत अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र विवि द्वारा निर्गत नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षक ने साजिश पूर्वक फर्जी अभिलेख सृजित किया और इसे असली रूप में उपयोग में लाकर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली. उन्होंने कहा कि शिक्षक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आम श्रमदान अवधि के तहत त्याग पत्र भी नहीं दिये जाने के उपरांत सोमवार को उक्त शिक्षक के खिलाफ स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गयी है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग बोर्ड से इम्तिहान पास करने वाले वैसे शिक्षक हैं, जिनके दो शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों में अलग-अलग जन्मतिथि अंकित है या फिर एक ही सत्र में दो बोर्ड से डिग्री हासिल की है. ऐसे शिक्षकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में निगरानी के अधिकारी जुट गये हैं.
निगरानी की जांच की आंच की जद में कई गुरुजी के आने की आशंका
निगरानी की जांच की आंच की जद में कई गुरुजी के आने की आशंका -कई पुस्तकालय अध्यक्षों के जाली मिले शैक्षणिक प्रमाण-पत्र-ऐसे भी गुरुजी कार्यरत हैं, जो दो अलग-अलग बोर्ड से डिग्री हासिल की है, उनके जन्म तिथि में भी भिन्नता पायी गयी है-एक ही सत्र में दो बोर्ड से नियमित परीक्षा पास करने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement