28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन के प्रति नियोजन इकाई गंभीर नहीं

नियोजन के प्रति नियोजन इकाई गंभीर नहींउर्दू-बंगला टीइटी अभ्यर्थियों के नियोजन में शिथिलता बरतने वाले नियोजन इकाइयों के विरुद्ध डीएम व निदेशक को भेजी जायेगी रिपोर्ट : डीइओअब तक छह प्रखंड व 57 पंचायत ने कराया है मेधा सूची का अनुमोदन प्रतिनिधि, अररिया उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन को लेकर नियोजन इकाई […]

नियोजन के प्रति नियोजन इकाई गंभीर नहींउर्दू-बंगला टीइटी अभ्यर्थियों के नियोजन में शिथिलता बरतने वाले नियोजन इकाइयों के विरुद्ध डीएम व निदेशक को भेजी जायेगी रिपोर्ट : डीइओअब तक छह प्रखंड व 57 पंचायत ने कराया है मेधा सूची का अनुमोदन प्रतिनिधि, अररिया उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन को लेकर नियोजन इकाई गंभीर नहीं दिख रही है. 178 पंचायत व नौ प्रखंड में उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी अभ्यर्थियों का नियोजन होना है. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तक 57 पंचायत व छह प्रखंड नियोजन इकाई ने जिला शिक्षा कार्यालय से नियोजन के लिए मेधा सूची का अनुमोदन कराया है. 121 पंचायत व तीन प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा निर्धारित तिथि 15 दिसंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन नहीं कराया जा सका है. विधानसभा चुनाव से पूर्व नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत 20 पंचायत व दो प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन जिला शिक्षा कार्यालय से करा लिया गया था. चुनाव आचार संहित लग जाने के कारण नियोजन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के आलोक में पूर्व में नियोजन इकाई द्वारा कराये गये मेधा सूची के अनुमोदन के आलोक में नौ दिसंबर 15 को चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण किया जाना था व जिन नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन नहीं कराया जा सका था, उन्हें 15 दिसंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन कराने का निर्देश था. पूर्व में मेधा सूची अनुमोदन प्राप्त नियोजन इकाइयों द्वारा अब तक नियोजन पत्र नहीं बांटा जा सका है. एक मात्र जोकीहाट प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को डाक द्वारा नियोजन पत्र भेजे जाने की सूचना शिक्षा कार्यालय को दी गयी है. अररिया प्रखंड व 20 पंचायत नियोजन इकाइयों ने नियोजन पत्र वितरण की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी है. डीइओ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में पूर्व में अनुमोदित मेधा सूची प्राप्त नियोजन इकाई द्वारा नौ दिसंबर तक नियोजन पत्र दिया जाना था. अधिकांश नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत नहीं किये जाने की सूचना मिल रही है. उन्होंने सभी नियोजन इकाइयों को पत्र भेज कर जल्द नियोजन पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है तथा इसकी सूचना डीएम को भी दे दी है. उन्होंने कहा जिन नियोजन इकाई द्वारा पूर्व में मेधा सूची का अनुमोदन नहीं कराया गया था उन्हें 15 दिसंबर तक अनुमोदित करा लेने का निर्देश दिया गया था. इसमें भी अधिकांश नियोजन इकाई द्वारा शिथिलता बरती गयी है. वे इसकी विस्तृत रिपोर्ट डीएम व निदेशक को देकर मार्ग दर्शन मांगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें