36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलवा व रामगंज को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

बेलवा व रामगंज को जोड़ने वाली सड़क जर्जरराहगीर परेशान फोटो 14 केएसएन 11जर्जर सड़कप्रतिनिधि, छत्तरगाछतीन पंचायतों के हजारों की आबादी को बेलवा रामगंज प्रधानमंत्री सड़क सहित प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली लगभग सात किमी आरइओ सड़क की स्थिति काफी जर्जर स्थिति में है. इससे प्रत्येक दिन लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. प्राप्त […]

बेलवा व रामगंज को जोड़ने वाली सड़क जर्जरराहगीर परेशान फोटो 14 केएसएन 11जर्जर सड़कप्रतिनिधि, छत्तरगाछतीन पंचायतों के हजारों की आबादी को बेलवा रामगंज प्रधानमंत्री सड़क सहित प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली लगभग सात किमी आरइओ सड़क की स्थिति काफी जर्जर स्थिति में है. इससे प्रत्येक दिन लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पनासी, पहाड़कट्टा तथा शितलपुर पंचायत के लोगों के लिए उक्त सड़क जीवन रेखा मानी जाती है. बताते चलें कि रामगंज बेलवा प्रधानमंत्री सड़क खजूरबाड़ी से कट कर यह सड़क शीतलपुर, मरचानी बस्ती पनासी, पहाड़कट्टा, मोहनिया, झील बस्ती, कुम्हारभीट्ठा, अधिकारी आदि दर्जनों गांव के लोगों को उक्त सड़क जहां प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है वहीं यह सड़क पहाड़कट्टा थाना, इंटर स्तरीय हाई स्कूल रतनपुर, पनासी हाट सहित एनएच31 को जोड़ती है. सड़क की स्थिति पिछले दो वर्षों से काफी जर्जर है, जब लगभग छह वर्ष पूर्व उक्त सड़क का मरम्मत कार्य हुआ था जो उक्त तीनों पंचायतों के हजारों लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी थी. परंतु सड़क निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से सड़क समय से पहले अपना दम तोड़ दी है. वहीं पनासी मुखिया मो सरफराज आलम, पहाड़कट्टा मुखिया अख्तर हुसैन, ग्रामीण उमर रेहान, हेमायुन, मसीउुर्रहमान, स्थानीय सरपंच राहुल ने बताया कि सड़क मरम्मतीकरण को लेकर हम लोगों ने स्थानीय विधायक तथा सांसद का ध्यान कई बार आकृष्ट किया है. परंतु अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला है. मुखिया सरफराज ने बताया कि उक्त सड़क तीन किमी आरइओ तथा चार किमी पीडब्लूडी के अंतर्गत आता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें