अररिया : रराशि उठाव के बाद भी इंदिरा आवास का निर्माण नहीं कराने वाले प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. प्रखंड प्रशासन ऐसे लाभुकों को सफेद व लाल नोटिस भेज कर आवास निर्माण कराने के लिए आगाह कर चुका है. निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं कराने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की भी पूरी तैयारी कर ली गयी है.
जानकारी मुताबिक वित्तीय वर्ष 2014-15 व 2013-14 में आवास लाभ प्राप्त करने वाले 200 से अधिक लाभुक ऐसे हैं. जिन्होंने राशि उठाव के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराया है. इस दिशा में प्रखंड प्रशासन का यही सख्त रवैया आगे भी जारी रहा तो इन लाभुकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.