घायल बच्चों के इलाज के लिए उठे कई हाथ फोटो 13 केएसएन 3घायल बच्चे के पिता को चेक सौंपते एसडीओ मो शफीक आलम व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजसड़क दुर्घटना में घायल सेंट जेविर्यस स्कूल के बच्चों में दो बच्चों का इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. दोनों बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. चिकित्सक दोनों बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए जूझ रहे हैं. इनके इलाज में काफी रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसमें दोनों बच्चों के अभिभावक खर्च वहन करने में असमर्थ है. इस दु:ख की घड़ी में कई हाथ मदद के लिए आगे आये हैं. इसी कड़ी में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक आलम ने पहल करते हुए कुछ लोगों से सहायता लेकर दोनों ही बच्चों के अभिभावकों को 50-50 हजार रुपये दिया. एसडीओ श्री आलम ने कहा कि मानवता से बढ़ कर कोई बड़ा धर्म नहीं होता है. हमारी थोड़ी मदद से किसी की जान बच जाये इससे बड़ा पुण्य का काम हो ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को इन दोनों बच्चों के लिए आगे आना चाहिए. इस मौके पर सेंट जेविर्यस स्कूल के प्राचार्य फूल जेन्स टोपनो मौजूद थे.
BREAKING NEWS
घायल बच्चों के इलाज के लिए उठे कई हाथ
घायल बच्चों के इलाज के लिए उठे कई हाथ फोटो 13 केएसएन 3घायल बच्चे के पिता को चेक सौंपते एसडीओ मो शफीक आलम व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजसड़क दुर्घटना में घायल सेंट जेविर्यस स्कूल के बच्चों में दो बच्चों का इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. दोनों बच्चों की स्थिति नाजुक बनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement