19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव गुरु परिचर्चा आयोजित

शिव गुरु परिचर्चा आयोजित फोटो:1-परिचर्चा में भाग लेते शिव शिष्य.प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय स्थित शिव पुरी मुहल्ला में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा आयोजित की गयी. शिव गुरु परिचर्चा में जिले के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. परिचर्चा में शिव शिष्यों ने भगवान शिव के बारे में बताया. परिचर्चा में राहुल कुमार झा ने […]

शिव गुरु परिचर्चा आयोजित फोटो:1-परिचर्चा में भाग लेते शिव शिष्य.प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय स्थित शिव पुरी मुहल्ला में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा आयोजित की गयी. शिव गुरु परिचर्चा में जिले के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. परिचर्चा में शिव शिष्यों ने भगवान शिव के बारे में बताया. परिचर्चा में राहुल कुमार झा ने कहा कि शिव आदि काल से जगत गुरु के रूप में प्रतिष्ठापित हैं. वेदों और पुराणों में शिव के गुरु होने का साक्ष्य है. इस काल खंड में हरिन्द्रा नंद जी के माध्यम से यह बात सामने आयी है कि शिव आज भी गुरु का कार्य कर रहे हैं. तीन सरल सूत्र पहला दया मांगना दूसरा चर्चा करना तीसरा ओम नम: शिवाय से गुरु को प्रणाम करना हमें शिव शिष्य बनाता है, जब शिव गुरु होते हैं तो हमारे लौकिक एवं पर लौकिक मनोरथ स्वत: पूर्ण होते हैं. इसके साथ ही शिव गुरु पर भी कई भजन भी गाया गया, जिससे शिव गुरु के परिचर्चा को सुन रहे भक्तों को नाचते-झूमते देखा गया. नाल पर अमर कांत, पेड़ पर मदन जी, केसियो पर सुरेश निराला थे. इस मौके पर कई लोग शिव के शिष्य बने. कार्यक्रम को सफल बनाने विश्व नाथ भगत, शशि शेखर कुमार,रूपेश कुमार, दिलीप मिश्रा, विनोद कुमार, मिथिलेश मनमोहक,कमला प्रसाद भगत, जैनत कुमार चौधरी, सतीश वर्मा, दिनेश साह, संयोजक सीता कांत झा, विनोद भगत, संतोष झा सहित सैकड़ों लोगों ने काफी सक्रिय रहे. प्रशासन भी काफी सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें